​मुलायम सिंह यादव को इस शहर से मिला था धरतीपुत्र नाम, बहुम कम लोग जानते हैं​

Shaswat Gupta

Oct 10, 2023

​मुलायम सिंह की पहली पुण्‍यतिथि​

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्‍यतिथि है। पिछले साल इसी दिन पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव दुनिया को अलविदा कह गए थे।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​आज यूपी में कार्यक्रम​

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्‍यतिथि पर आज प्रदेश में कई जगहों पर कार्यक्रम होंगे। पैतृक गांव में अखिलेश भी अन्‍य नेताओं के साथ पहुंचेंगे।

Credit: Social-Media

​धरतीपुत्र मुलायम​

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को उत्‍तर प्रदेश में धरतीपुत्र नाम से भी जाना जाता है। ये नाम इतना प्रचलित हो गया लोग सभाओं में भी उन्‍हें धरतीपुत्र कहने लगे।

Credit: Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं​

लेकिन क्‍या आप जानते हैं मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र नाम सबसे पहले किस शहर ने दिया था ? बहुत कम लोग इस सवाल का जवाब जानते होंगे।

Credit: Social-Media

​​इन्‍होंने दिया था नाम​​

मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र नाम कानपुर में उनके जिगरी दोस्‍त पूर्व विधायक श्‍याम मिश्र ने दिया था, 2007 में जिनके निधन पर तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री मुलायम दौड़े चले आए थे। लंबे समय तक ये किस्‍सा चर्चा में रहा था।

Credit: Twitter

​ये भी जानें​

पूर्व विधायक श्याम मिश्र के भाई नरेश मिश्र के मुताबिक, कानपुर आने पर नेताजी (मुलायम) और श्याम दद्​दा एक रिक्शे में पूरा शहर घूमते थे। नेताजी को जब मौका मिलता था तो वे कानपुर आकर श्‍याम दद्दा से जरूर मिलते और साथ बैठकर खाना खाते थे।

Credit: Social-Media

​कानपुर में मुलायम​

जब 2007 में दोस्‍त श्‍याम मिश्र की मौत पर मुलायम सिंह देर न करते हुए तुरंत कानपुर पहुंच गए थे। मुख्‍यमंत्री आकस्मिक आने की खबर सुनकर प्रशासनिक हलके में भी खलबली मच गई थी।

Credit: Social-Media

​कानपुर के कारोबारियों को दिलाई राहत​

सपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मोहन अग्रवाल के मुताबिक, 25 जुलाई 1993 में लाजपत भवन में व्यापारियों को उनकी समस्याएं दूर करने का आश्‍वासन दिया था। इसके बाद जब सरकार बनी तो उन्‍होंने सबसे पहले आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त कर दिया था।

Credit: Social-Media

​कई बार कानपुर आए​

सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह की मानें तो 1996-97 में डीएवी कॉलेज के छात्र संघ के शपथ समारोह में भी मुलायम सिंह यादव। जुलाई 1993 में स्वतंत्रता सेनानी प्रमुख समाजवादी नेता स्व. रेवा शंकर त्रिवेदी की पत्नी के निधन पर वे कानपुर आए।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुंबई ही नहीं इस शहर में भी है मरीन ड्राइव, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें