​कौन हैं शूटर तारा शाहदेव, लव जिहाद मामले में 9 साल बाद मिला इंसाफ​

Pushpendra kumar

Oct 6, 2023

​लव जिहाद के​स में 9 साल बाद इंसाफ​

क्या है चर्चित नेशनल शूटर तारा शाहदेव लव जिहाद केस, जिसमें 9 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Credit: Social-Media

​रकीबुल हसन परिवर्तित नाम रणजीत कोहली​

राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव धर्म परिवर्तन मामले में मुख्य आरोपी रकीबुल हसन परिवर्तित नाम रणजीत कोहली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Credit: Social-Media

रकीबुल हसन की मां को 10 साल की कैद

हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार मुस्ताक अहमद को 15 साल की सजा एवं रकीबुल हसन उर्फ रंजीत कोहली की मां कौशल रानी को 10 साल की कोर्ट ने सुनाई सजा।

Credit: Social-Media

ऐसे हुई तारा और रंजीत उर्फ रकीबुल की मुलाकात ​

तारा शाहदेव झारखंड की राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज थीं। नेशनल लेवल पर खेलने के दौरान ही तारा की मुलाकात होटवार में रकीबुल हसन से हुई थी। रकीबुल अपना वास्तविक नाम छिपाकर रंजीत कोहली के तौर पर तारा से मिलता था।

Credit: Social-Media

रांची हाई कोर्ट का विजिलेंस रजिस्ट्रार भी देता था साथ

तत्कालीन विजिलेंस रजिस्ट्रार (रांची हाई कोर्ट) मुश्ताक अहमद और पीली बत्ती की गाड़ी में बैठकर रकीबुल हसन आता था। उनके साथ धनबाद डीएसपी और गढ़वा एसपी भी होते थे। इससे तारा रकीबुल से प्रभावित हुईं।

Credit: Social-Media

रंजीत उर्फ रकीबुल से प्रभावित थीं तारा​

यही वजह थी कि दोनों की मुलाकातें बाद में प्यार में बदल गईं। रकीबुल ने अपने मुस्लिम होने की बात तारा और उसके परिवार से छिपाकर उससे शादी कर ली।

Credit: Social-Media

​धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव​

रकीबुल के मुस्लिम होने के शक के बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। इसके बाद रकीबुल उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। ऐसा न करने पर तारा को कई बार पीटा गया, कुत्ते से कटवाया गया और कई दिन तक भूखा भी रखा गया।

Credit: Social-Media

​लव जिहाद' केस सीबीआई ने किया टेकओवर​

2014 से हाईलाइट हुए 'लव जिहाद' केस को सीबीआई ने 2015 में टेकओवर किया। इसी मामले 9 साल बाद आज सीबीआई कोर्ट ने आरोपी रकीबुल उसकी मां समेत तत्कालीन विजिलेंस रजिस्ट्रार को सजा सुनाई है।

Credit: Social-Media

​तारा कर चुकी हैं दूसरी शादी​

रकीबुल हसन के चंगुल से निकलने के बाद तारा शाहदेव ने दूसरी शादी कर ली। उनके पति संजीव राजपूत नामी इंटरनेशनल शूटर हैं और वो अपनी नार्मल जिंदगी जी रही हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस शहर में रात में रुकना है खतरनाक, इंसान बन जाते हैं पत्थर

ऐसी और स्टोरीज देखें