​अवध ओझा सर को क्‍यों कहते हैं 'गोंडा का गुंडा', बड़ा मजेदार है कारण​

Shaswat Gupta

Aug 13, 2023

​जाना माना नाम​

ऑनलाइन स्‍टडी के समय में आज अवध ओझा सर से हर कोई वाकिफ है। UPSC की तैयारी कर रहे हर स्‍टूडेंट ने अवध ओझा सर के वीडियो देखे होंगे।

Credit: Social-Media

Khan Sir Real Name

​इतिहास के शिक्षक​

आपने भी सोशल मीडिया पर 'ओझा सर' को इतिहास पढ़ाते होगा। जिसमें वो हिस्‍ट्री सब्‍जेक्‍ट की एक-एक बारीकी और उनके कारणों के बारे में स्‍टूडेंट्स को बताते हैं।

Credit: Social-Media

Khan Sir Net Worth

​दुनियादारी का भी टॉनिक​

इनके वीडियोज में स्‍टूडेंट्स को ज्ञान के अलावा और भी जिंदगी के और भी फलसफे सुनने को मिलते हैं।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​गोंडा का गुंडा क्‍यों ?​

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि 'ओझा सर' को 'गोंडा का गुंडा' क्‍यों कहते हैं ?

Credit: Social-Media

Khan Sir House

​खुद बताई वजह​

'ओझा सर' ने इसके बारे में एक इंटरव्‍यू के दौरान खुलकर चर्चा की और बताया कि कैसे उनकी गुंडों की छवि बन गई।

Credit: Social-Media

​जिंदगी का पहला किस्‍सा​

जब अवध ओझा छठी क्‍लास में थे तो दूसरे स्‍टूडेंट ने उनकी पिटाई की थी। जब वे 10वीं में आए तो उनके मित्र हरिओम तिवारी और अजय शुक्‍ला के साथ मिलकर उन्‍होंने उस व्‍यक्ति की पिटाई कर दी। मामला पुलिस के पहुंचा तो आत्‍माराम दुबे कोतवाल ने उन्‍हें ऐसा न करने को कहा।

Credit: Social-Media

​बुली से थे आहत​

ओझा सर बताते हैं कि बचपन में उनके क्‍लासमेट उनकी लंबी शिखा (चोटी) को खींचते थे, बैग फेंक देते थे और काफी तरह से बुली करते थे जिससे वो काफी सहमे से रहते थे। छठी क्‍लास के किस्‍से के बाद उनको बदमाशी में मजा आने लगा, जिसे वे सेल्‍फ डिफेंस मानते थे।

Credit: Social-Media

​टीचर की पिटाई​

अवध ओझा पर एक बार पीटी टीचर की पिटाई का उन पर झूठा आरोप लगा। किस्‍सा था कि, टीचर ने ओझा सर को क्रिकेट टीम में लेने से मना कर दिया था और पिता पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी। जिसके बाद किसी और ने टीचर को पीटा लेकिन आरोप उन पर मढ़ दिया गया।

Credit: Social-Media

​19 कोर्ट केस​

एक इंटरव्‍यू के मुताबिक, अवध ओझा पर 19 साल की उम्र में 19 कोर्ट केस दर्ज हुए। जब उनकी मां ने उनको घर से निकाला तो वो उनके जीवन का टर्निंग प्‍वाइंट सिद्ध हुआ।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में किस जगह एक साथ फहराया जाता है तीन तिरंगा, आज जान लीजिए​

ऐसी और स्टोरीज देखें