Jun 22, 2024
लाल किले के दरवाजे को 'लाहौरी गेट' क्यों कहते हैं, जानें कैसे पड़ा नाम
Varsha Kushwahaदिल्ली में जब किसी ऐतिहासिक इमारत की बात होती है, तो सबसे पहला नाम लाल किले का आता है।
लाल किले के दो गेट हैं, एक दिल्ली गेट और एक लाहौरी गेट।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाल किले के मुख्य द्वार का नाम लाहौरी गेट कैसे पड़ा।
इस गेट का निर्माण शाहजहां के शासनकाल में 1638 में हुआ था।
ये गेट चांदनी चौक बाजार की दिशा में खुलता है।
लाहौरी गेट का निर्माण मुगल वास्तुकला से और बलुआ पत्थर से किया गया है।
इस गेट का नाम लाहौरी गेट इसलिए रखा गया था, क्योंकि ये लाहौर की दिशा में खुलता था।
इसकी दिशा के कारण ही इस गेट को लाहौरी गेट के नाम से जाना जाता है।
ये गेट मुगलकाल के दौरान दिल्ली और लाहौर के बीच व्यापार और आवाजाही के लिए प्रमुख मार्ग था।
ये आज भी लाल किले का मेन गेट है। देश की सांस्कृतिक विरासत, मुगल वास्तुकला का प्रतीक है।
Thanks For Reading!
Next: देहरादून का पुराना नाम, नहीं पता होगा जवाब
Find out More