अयोध्‍या से लेकर महाकाल लोक, इस साल खूब चर्चा में रहे इन शहरों के मंदिर

Shaswat Gupta

Dec 19, 2023

​अलविदा 2023​

ये साल 2023 समाप्ति की ओर है और नए साल का आगाज होने वाला है। ऐसे में बहुत से दार्शनिक स्‍थल इस साल चर्चा में रहे जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​अयोध्‍या से लेकर उज्‍जैन की चर्चा​

सं‍क्षेप में कहा जाए तो इस साल गूगल पर अयोध्‍या लेकर उज्‍जैन के महाकाल लोक तक की चर्चा रही। इनके अलावा भी बहुत से दार्शनिक स्‍थल रहे जिसे लोगों ने सर्च किया और वहां विजिट किया।

Credit: Social-Media

Kashi Halwa Recipe

​अयोध्‍या​

इस साल जिस दार्शनिक स्‍थल की सबसे ज्‍यादा चर्चा रही उसमें अयोध्‍या भी शामिल रहा। अयोध्‍या की चर्चा अन्‍य स्‍थलों के मुकाबले काफी अधिक रही। इसका कारण है कि यहां बन रहा बहुप्रतीक्षित भव्‍य राम मंदिर। जहां प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्‍ठा की 22 जनवरी 2024 को होनी है।

Credit: Social-Media

​रामनगरी अयोध्‍या का रिकॉर्ड​

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्‍या एक और खास वजह से भी चर्चा में रही। दरअसल यहां पर सरयू नदी के तट पर 15 लाख 76 हजार दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। जिसका नाम गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।

Credit: Social-Media

​केदारनाथ धाम​

इस वर्ष तकरीबन 15 लाख से ज्‍यादा दर्शनार्थियों के यहां पहुंचने के कारण केदारनाथ धाम भी चर्चा में रहा। हालांकि यहां इस साल भी भूस्‍खलन जैसे हालात बने लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्‍या में भक्‍त यहां पहुंचे। हालांकि मंदिर में रील बनाने के विरोध के कारण भी म‍ंदिर चर्चा में रहा।

Credit: Social-Media

​केदारनाथ से जुड़ा विवाद​

दरअसल, केदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु यहां पर मंदिर में और मंदिर प्रांगण में घंटों रील बनाया करते हैं। इन्‍हीं में से एक कपल मंदिर में अपने प्‍यार का इजहार करते नजर आया जिसने विवाद का तूल दे दिया और बाद में मंदिर परिसर में फोटो वीडियो बनाने पर रोक लगा दी गई।

Credit: Social-Media

​कैंची धाम​

उत्तराखंड स्थित कैंची धाम मंदिर में भी इस साल काफी यात्री पहुंचे। बाबा नीम करोली महाराज के भक्त यहां पर दुनियाभर से आते हैं। बता दें कि कलयुग में नीम करोली महाराज को हनुमान जी का अवतार माना जाता है।

Credit: Social-Media

​वृंदावन में प्रेमानंद जी का आश्रम​

उत्‍तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित प्रेमानंद जी महाराज का आश्रम भी इस साल काफी चर्चा में रहा। क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के यहां पहुंचने के बाद से बहुत से लोगों में प्रेमानंद जी को लेकर उत्‍सुकता बढ़ी और इस साल रिकॉर्ड स्‍तर पर लोग उनके सत्‍संग में शामिल होने के लिए पहुंचे।

Credit: Social-Media

​वाराणसी काशी विश्‍वनाथ धाम​

इस साल श्रावण मास की अवधि 30 दिन और बढ़ गई थी, जिसके कारण करोड़ों भक्‍तों ने बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन किए। वहीं, मंदिर जुड़ा एक और डाटा सामने आया कि, कॉरिडोर बनने के बाद दो साल में 12 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ चुके हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​लखनऊ के इन थोक बाजारों में मिलता है फ्री जैसा माल, कम रुपये में भर जाएगा घर​

ऐसी और स्टोरीज देखें