FIFA के सबसे पुराने साथी,72 सालों से कर रहे हैं ये काम

Dec 2, 2022

प्रशांत श्रीवास्तव

ऑफिशियल मैच बॉल इनके पास

फीफा की वेबसाइट के अनुसार एडिडास उसके सबसे पुराने पार्टनर में से एक हैं, और FIFA वर्ल्ड कप के सभी मैच में फुटबाल की सप्लाई करती है।

Credit: iStock

52 साल पहले जुड़ा नाता

एडिडास का रिलेशन फीफा के साथ 1970 से शुरू हुआ और वह उस समय से फुटबॉल की सप्लाई कर रहा है।

Credit: FIFA

इन खिलाड़ियों का भी पार्टनर

एडिडास फुटबॉल के दिग्गज प्लेयर लिओन मेसी, मुहम्मद सालाह,करीम बेंजामा जैसे खिलाड़ियों के साथ भी जुड़ा हुआ है।

Credit: Adidas

कोका कोला से 72 साल पुराना नाता

फीफा के अनुसार कोका कोला का उसके साथ साल 1950 से नाता जुड़ा हुआ है। उस समय से फीफा विश्व कप में स्टेडियम के विज्ञापन का जिम्मा इसके पास है।

Credit: Coca-cola

1978 से ऑफिशियल स्पॉन्सर

फीफा के अनुसार साल 1974 में वह कंपनी के साथ जुड़ी और 1978 से कोका कोला उसकी ऑफिशियल स्पॉन्सर है।

Credit: AP

सबसे महंगी होती है ट्रॉफी

दुनिया में जितने विश्व कप आयोजन होते हैं, उसमें सबसे महंगी फीफा विश्व कप की ट्रॉफी होती है।

Credit: iStock

2006 ये खास काम

साल 2006 से कोका कोला फीफा विश्व कप ट्रॉफी का ऑफिशियल टूर भी पूरी दुनिया में कराती है।

Credit: iStock

ये भी पार्टनर

एडिडॉस और कोका कोला के अनुसार फीफा के हुंडई किआ, वांडा ग्रुप, कतर एयरवेज भी अहम पार्टनर हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस बिजनेसमैन की पत्नी ने हॉटनेस से उड़ाए फिल्मी सितारों के होश, देखिए फोटो

ऐसी और स्टोरीज देखें