भारत के 10 सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले शहर, टॉप पर किसका नाम?

कुलदीप राघव

Jul 13, 2023

सोलापुर टॉप पर

महाराष्ट्र का सोलापुर शहर सैलरी देने के मामले में टॉप पर है। औसत वेतन सर्वेक्षण के मुताबिक सोलापुर में कर्मचारियों को सबसे अधिक एवरेट सैलरी पैकेज दिया जाता है। सोलापुर में कर्मचारी वार्षिक आधार पर ₹28.1 लाख रुपये कमाते हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

सोलापुर का जलवा

सोलापुर ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे टियर 1 शहरों को पीछे छोड़ दिया है।

Credit: Pixabay/BCCL

मुंबई दूसरे नंबर पर

सोलापुर के बाद मुंबई का स्थान आता है। मुंबई में कर्मचारी वार्षिक आधार पर ₹21.2 लाख कमाते हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

बेंगलुरु

इस लिस्ट में 21.01 लाख रुपये के औसत वेतन के साथ बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है।

Credit: Pixabay/BCCL

चौथे नंबर पर दिल्ली

दिल्ली अपनी स्थिति पर कायम है, यहां एक व्यक्ति का औसत वार्षिक वेतन 20.43 लाख रुपये है।

Credit: Pixabay/BCCL

भुवनेश्वर

इस सूची में पांचवे नंबर पर भुवनेश्वर है, जहां औसत वार्षिक सैलरी 19.94 लाख है।

Credit: Pixabay/BCCL

जोधपुर और पुणे

सूची में छठवें स्थान पर जोधपुर और सातवें नंबर पर पुणे है। यहां औसत सैलरी क्रमश: 19 लाख 44 हजार और 18 लाख 95 हजार है।

Credit: Pixabay/BCCL

हैदराबाद

पुणे के बाद नंबर आता है हैदराबाद का। सैलरी देने के मामले में यह शहर भी टॉप 10 में शामिल है।

Credit: Pixabay/BCCL

यूपी का जलवा

चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद भी सर्वाधिक नौकरी देने वाले शहर हैं।ब राज्य की बात आती है, तो सबसे अधिक औसत वार्षिक वेतन के साथ उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, उसके बाद पश्चिम बंगाल है।

Credit: Pixabay/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिस इंडिया बनने का मौका छोड़ अफसर बनने की ठानी, UPSC क्रैक कर IAS बनी तस्कीन खान

ऐसी और स्टोरीज देखें