Apr 22, 2024

बिना PG वाले भी यूजीसी नेट के लिए होंगे एलिजिबल, कर सकते हैं PhD

नीलाक्ष सिंह

लेकिन एलिजिबिलिटी से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने PhD करने और NET परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता में बदलाव कर दिया है।

Credit: canva

मिलिए IPS बनने वाली पहली बैडमिंटन स्टार से

यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार

PTI के अनुसार, यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि ''चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री (UG) वाले छात्र पीएचडी करने और नेट देने लिए एलिजिबल होंगे।''

Credit: canva

यूजीसी नेट के लिए योग्यता

जहां अभी तक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री वाले ही यूजीसी नेट के पात्र थे, वहां चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री (UG) वाले भी NET परीक्षा के लिए योग्य होंगे।

Credit: canva

75% अंक वाले कर सकते हैं अप्लाई

लेकिन यहां एक और जरूरी बात है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 75% अंक प्राप्त किए हैं।

Credit: canva

पीजी में चाहिए 55 प्रतिशत

अभी तक, NET में बैठने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को न्यूनतम 55% अंक लाने होते थे, यह नियम भी मान्य रहेगा।

Credit: canva

अंडरग्रेजुएट में चाहिए 75 प्रतिशत

और जो अंडरग्रेजुशन डिग्री 75 प्रतिशत अंकों से पूरी करेगा, वो भी यूजीसी नेट परीक्षा देने का ह​कदार होगा।

Credit: canva

किसी भी विषय में कर सकते हैं PhD

4 साल की अंडरग्रेजुशन डिग्री वाले छात्र अपने द्वारा चुने किसी भी विषय में PhD कर सकते हैं, भले ही उन्होंने ग्रेजुएशन किसी भी विषय में किया हो।

Credit: canva

क्या है उद्देश्य

इस तरह के बदलाव का उद्देश्य PhD करने वाले छात्रों को बढ़ावा देना है।

Credit: canva

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 फॉर्म

यूजीसी नेट परीक्षा 2024 फॉर्म भरने के लिए ugcnet.nta.nic.in पर जाएं, यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 मई, 2024 है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​IPS इंटरव्यू का सवाल, बताइये इस कमरे में फिजिक्स और मैथ्स क्या है? मिला यह जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें