PTI के अनुसार, यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि ''चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री (UG) वाले छात्र पीएचडी करने और नेट देने लिए एलिजिबल होंगे।''
Credit: canva
यूजीसी नेट के लिए योग्यता
जहां अभी तक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री वाले ही यूजीसी नेट के पात्र थे, वहां चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री (UG) वाले भी NET परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
Credit: canva
75% अंक वाले कर सकते हैं अप्लाई
लेकिन यहां एक और जरूरी बात है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 75% अंक प्राप्त किए हैं।
Credit: canva
पीजी में चाहिए 55 प्रतिशत
अभी तक, NET में बैठने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को न्यूनतम 55% अंक लाने होते थे, यह नियम भी मान्य रहेगा।
Credit: canva
अंडरग्रेजुएट में चाहिए 75 प्रतिशत
और जो अंडरग्रेजुशन डिग्री 75 प्रतिशत अंकों से पूरी करेगा, वो भी यूजीसी नेट परीक्षा देने का हकदार होगा।
Credit: canva
किसी भी विषय में कर सकते हैं PhD
4 साल की अंडरग्रेजुशन डिग्री वाले छात्र अपने द्वारा चुने किसी भी विषय में PhD कर सकते हैं, भले ही उन्होंने ग्रेजुएशन किसी भी विषय में किया हो।
Credit: canva
क्या है उद्देश्य
इस तरह के बदलाव का उद्देश्य PhD करने वाले छात्रों को बढ़ावा देना है।
Credit: canva
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 फॉर्म
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 फॉर्म भरने के लिए ugcnet.nta.nic.in पर जाएं, यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 मई, 2024 है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: IPS इंटरव्यू का सवाल, बताइये इस कमरे में फिजिक्स और मैथ्स क्या है? मिला यह जवाब