ये हैं मुंबई के 7 बेस्ट स्कूल, जानें कहां पढ़ती हैं आराध्या बच्चन

TNN Education Desk

Feb 8, 2024

मुंबई के स्कूल

आज हम आपको मायानगरी मुंबई के 7 बेस्ट स्कूल के बारे में बताएंगे। इनमें से एक स्कूल में ऐश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन भी पढ़ती हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

UP Board Exam 2024

धीरूभाई अंबानी स्कूल

आराध्या बच्चन मुंबई के टॉप धीरूभाई अंबानी स्कूल की स्टूडेंट हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

अंबानी परिवार का स्कूल

रूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। ये स्कूल नवंबर 2002 में बनकर तैयार हुआ था।

Credit: Pixabay/Instagram

आदित्य बिड़ला विश्व अकादमी

आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा संचालित यह स्कूल 12वीं तक शिक्षा देता है।

Credit: Pixabay/Instagram

कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल

1860 में, एंग्लो-स्कॉटिश एजुकेशन सोसाइटी ने मुंबई में कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूलों की स्थापना की।

Credit: Pixabay/Instagram

बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल

वीर सावरकर मार्ग, माहिम स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल की गिनती टॉप स्कूलों में होती है। रणबीर कपूर यहीं के स्टूडेंट रहे हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

शिशुवन विद्यालय

शिशुवन स्कूल की स्थापना 1915 में माटुंगा, मुंबई में हुई थी।

Credit: Pixabay/Instagram

जमनाबाई नरसी स्कूल

नरसी मोनजी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित यह श्रेष्ठ स्कूलों में शामिल है।

Credit: Pixabay/Instagram

कैम्पियन स्कूल

कूपरेज रोड स्थित कैम्पियन स्कूल की गिनती मुंबई के टॉप स्कूलों में होती है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एनाकोंडा से भी विशाल सांप Titanoboa, कोलंबिया में मिला सुराग

ऐसी और स्टोरीज देखें