May 31, 2024
लेकिन अनुभव न होने की वजह से ऐसे लोगों से कुछ गलतियां हो जाने का भी जोखिम रहता है, जिससे करियर सही से आगे नहीं बढ़ पाता और व्यक्तिगत जीवन भी प्रभावित हो सकता है। आइए जानें ऐसी क्या बाते हैं जो एक फ्रेशर को ध्यान देनी चाहिए।
Credit: canva
अपने काम से सीनियर्स को प्रभावित करना अच्छी बात है, लेकिन निजी जीवन खराब होने लगे तो यह अकलमंदी की बात नहीं हो सकती है। इसलिए कामकाजी जीवन और निजी जीवन को शुरू से अलग रखें।
Credit: canva
काम के घंटों के दौरान सोशल मीडिया या व्यक्तिगत कॉल पर फर्जी व ज्यादा समय बिताने से बचें, इससे आप चाहकर भी अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकेंगे।
Credit: canva
काम खूब करें, लेकिन खुद को थकाएं नहीं। इसके लिए आप छोटे छोटे से ब्रेक लें, घर आकर पूरी नींद लें, अच्छा खाना लें, ताकि आप अगले दिन भरपूर एनर्जी के साथ काम करें।
Credit: canva
अगर आप शुरू से ही जरूरत से ज्यादा या यूं कहें कि क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं, तो अतिरिक्त काम के लिए मना करना सीखें या जरूरत पड़ने पर मदद मांगे।
Credit: canva
करियर काफी लंबा हो सकता है, ऐसे में न केवल अपने विभाग बल्कि दूसरे विभागों के कर्मचारियों को भी जानें, उनसे रिश्ते बनाएं, इससे भविष्य में मिलने वाले अवसरों में बढ़ोतरी हो सकती है।
Credit: canva
उचित व ढंग से कपड़े पहनें, पॉजिटिव अप्रोच रखें, कोशिश करें काम को मना न करें, बेकार की गपशप में न पड़ें। जूनियर सीनियर सभी का सम्मान करें।
Credit: canva
पहली नौकरी में ढेर सारी नई जानकारी और शब्दावली होती है, इसलिए सवाल पूछने से न डरें। भ्रम के कारण गलती करने से बेहतर है कि आप किसी बात को स्पष्ट कर लें। सवाल पूछना दिखाता है कि आप सीखने के लिए उत्सुक और इच्छुक हैं।
Credit: canva
समय की पाबंदी और समयसीमा का पालन करना बहुत जरूरी है, इसलिए एक अच्छा शेड्यूल बनाएं, कार्यों को प्राथमिकता दें और आधे से ज्यादा काम आधे दिन से पहले ही खींच लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स