8 गलतियां जो आपके रिज्यूमे को डस्टबिन का दिखाती हैं रास्ता

Neelaksh Singh

Mar 31, 2025

​बेहतरीन रिज्यूमे कैसे तैयार करें​

एक बेहतरीन रिज्यूमे तैयार करना मुश्किल हो सकता है, और कई लोग अपने कौशल को उजागर करने के तरीके के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं।

Credit: canva and meta ai

​छोटी मगर मोटी गलतियों से बचे​

हालांकि, छोटी-छोटी गलतियां कई बार आपकी असली क्षमता या काबिलियत को दबा सकती हैं।

Credit: canva and meta ai

​रिज्यूमे को डस्टबिन में जाने से कैसे बचाएं​

यहां कुछ मुख्य गलतियां बताई गई हैं जो आपकी सफलता के रास्ते में बाधा बन सकती हैं। या यूं कहें कि आपके रिज्यूमे को डस्टबिन में भेज सकती हैं।

Credit: canva and meta ai

​भरा भरा न दिखाएं​

अपने रिज्यूमे को हद से ज्यादा भरा भरा दिखाना, अच्छा इम्प्रेशन नहीं डालता है।

Credit: canva and meta ai

You may also like

IAS की तैयारी के लिए पॉपुलर हैं ये किताब...
भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ...

​टेक्निकल भाषा या शब्द न इस्तेमाल करें​

टेक्निकल भाषाा या शब्दों का बहुत जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें, वरना हायरिंग करने वालों को आपके वास्तविक कौशल को समझने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

Credit: canva and meta ai

​फैंसी फॉन्ट से बचें​

लेआउट की बात हो या फ़ॉन्ट की, ये सब बहुत फैंसी नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये आपकी व्यावसायिक उपलब्धियों से गंभीर रूप से ध्यान भटका सकते हैं।

Credit: canva and meta ai

​सीरियल वाइज जानकारी​

अगर आपने कई कंपनी में काम कर लिया है तो सुनिश्चित करें कि लाइन से सभी कंपनी का विवरण दें, पद का नाम, अनुभव ये सब आसान तरीके से होना चाहिए।

Credit: canva and meta ai

​उपलब्धियों का करें जिक्र​

अपने विशिष्ट कामों, जिम्मेदारियों और उपलब्धियों को बताएं, क्योंकि इसके बिना रिज्यूमे जनरल हो सकता है।

Credit: canva and meta ai

​प्रतिस्पर्धी बाजार का ध्यान रखें​

व्यावसायिक उपलब्धियों और सार्थक योगदानों के बारे में बताएं, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप प्रतिस्पर्धी बाजार में किस तरह फिट हैं।

Credit: canva and meta ai

​प्रॉब्लम सॉल्विंग​

संचार, नेतृत्व और अनुकूलनशीलता जैसे सॉफ्ट स्किल का जिक्र करें। समस्याओं को हल करने और दूसरों के साथ प्रभावी ढंग से काम करने की आपकी क्षमता को दर्शाएं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS की तैयारी के लिए पॉपुलर हैं ये किताबें, पढ़ लिया तो आधी तैयारी पक्की

ऐसी और स्टोरीज देखें