यह हिंदू महाराजा न होता तो कबका खत्म हो गया था मुगल वंश

Neelaksh Singh

Sep 17, 2024

लकवे से मरा था बहादुर शाह जफर 2

इसी कारण से अंग्रेजों ने उसे बर्मा (आज का म्यांमार) की जेल में डाल दिया, जहां लकवे से उनकी मौत हो गई और इधर उसके बच्चों व खानदान का कत्लेआम शुरू किया।

Credit: Canva-TNN-AI

द लास्ट मुगल

किताब ‘द लास्ट मुगल’ (The Last Mughal) के अनुसार, बहादुर शाह जफर को दोषी ठहराने के बाद शाही खानदान के 29 लड़के पकड़े गए और अंग्रेजों ने उनका कत्ल कर दिया।

Credit: Canva-TNN-AI

कैद से जान बचाकर भागे दो शहजादे

बहादुर शाह जफर के सिर्फ दो बेटे ऐसे थे जो अंग्रेजों से भाग पाए, इनके नाम थे शहजादे मिर्जा अब्दुल्लाह और मिर्जा क्वैश (Mirza Quaish)। हालांकि एक समय के बाद मिर्जा अब्दुल्लाह भी नहीं रहे।

Credit: Canva-TNN-AI

अकेले बचे थे मिर्जा क्वैश

कहते हैं भागते भागते मिर्जा क्वैश निजामुद्दीन अपने बहनोई के पास गए, लेकिन उन्होंने पनाह देने से मना कर दिया।

Credit: Canva-TNN-AI

भिखारी बनकर रहे मिर्जा क्वैश

अब क्वैश के आगे कोई और रास्ता नहीं था, ऐसे में उन्हें कोई पहचान न सके, इसलिए सिर मुंडवा कर भिखारी की तरह रहने लगे।

Credit: Canva-TNN-AI

उदयपुर के महाराजा ने की मदद

वे कैसे तेसे उदयपुर जा पहुंचें जहां वे उदयपुर के महाराजा के एक वफादार से मिले। वो मिर्जा क्वैश को पहचान गया। उसे मिर्जा क्वैश की हालत पर तरस आ गया।

Credit: Canva-TNN-AI

बतौर फकीर मिली पहचान

उसने महाराजा को बताया कि एक फकीर आया है। अगर आप उसकी कोई तनख्वाह बांध दें, तो वो यहीं रहेगा और आपकी सेहत के लिए दुआ करेगा।

Credit: Canva-TNN-AI

मिलने लगी तनख्वाह

महाराजा उदयपुर ने बात मान ली प्रतिदिन के हिसाब से उसकी तनख्वाह बांध दी। इसके बाद मिर्जा क्वैश उदयपुर में रहे। मिर्जा क्वैश ने उदयपुर में 32 साल गुजारे और मियां साहब के नाम से मशहूर हुए।

Credit: Canva-TNN-AI

अकेले बचे थे मिर्जा क्वैश

हालांकि बहादुर शाह जफर 2 के जेल जाने के बाद से मुगल शासन भारत में पूरी तरह से खत्म हो गया, कहते हैं अंतिम मुगल शासक के 49 बच्चे थे जिनमें से 1857 की क्रांति के बाद इकलौते मिर्जा क्वैश बचे थे।

Credit: Canva-TNN-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लखनऊ में लड़के या लड़कियां कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है, जानकर हिल जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें