चाणक्य जैसा सोचने वाला 2 सेकंड में ढूंढ निकालेगा बड़ी गलती

नीलाक्ष सिंह

Dec 7, 2023

चाणक्य जैसा लगाना होगा दिमाग​

​आपको चित्र देखकर बताना है यहां बड़ी गलती क्या है? इसके लिए आपके पास केवल 2 सेकंड का समय है।​

Credit: brightside

School Holidays in December

2 सेकंड का खेल​

​आपको लगेगा 2 सेकंड तो वाकई कम है, लेकिन यकी मानिये आंसर देखने के बाद आप भी कहेंगे 2 सेकंड का गेम था यह।​

Credit: brightside

क्रॉस करती दो ट्रेन

​चित्र में दो ट्रेन दिख रही है, यह दोनों ट्रेन एक दूसरे को क्रॉस कर रही है यानी उल्टे दिशा में जा रही है।​​

Credit: brightside

​चित्र में छिपी है बड़ी गलती

चित्र में ट्रेन के अलावा और कोई ऐसी वस्तु भी नहीं है जिसमें दिमाग लगाया जाए, तो ऐसे में चित्र में छिपी वो बड़ी गलती कहां है।

Credit: brightside

IQ Game

​इस IQ Game में बड़ा तो क्या बच्चा भी आसानी से जवाब दे लेगा, शायद यही कारण है कि इस तरह के ब्रेन एक्टिविटी को खूब पसंद किया जाता है।​

Credit: brightside

​IQ पजल

इंटरनेट पर इस IQ पजल को खूब पसंद किया जाता है, यह न सिर्फ दिमाग के घोड़े दौड़ाता है बल्कि यह रिफ्रेश भी करता है।

Credit: brightside

नजर और दिमाग का तालमेल​

​चित्र को गौर से देखिए, हरेक जगह अच्छे से नजर फहराइये क्योंकि पिक्चर पजल पूरी तरह से नजर और दिमाग के तालमेल का खेल होता है।​​

Credit: brightside

हिंट

​आपने ट्रेन की सवारी तो की होगी, ट्रेन में इंजन के अलावा यात्रियों के बैठने के लिए कुछ डिब्बे लगे होते हैं। क्या अब भी आंसर की ओर दिमाग नहीं गया?​​

Credit: brightside

​आंसर

हिंट में इंजन का जिक्र जानबूझकर किया गया ता​कि आप देख सकें कि एक ट्रेन में इंजन नहीं है, तो भला वह कैसे चल सकती है।

Credit: brightside

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​LBSNAA में IAS तो जानें कहां होती है IPS ऑफिसर की ट्रेनिंग​

ऐसी और स्टोरीज देखें