Dec 7, 2023
आपको चित्र देखकर बताना है यहां बड़ी गलती क्या है? इसके लिए आपके पास केवल 2 सेकंड का समय है।
Credit: brightside
आपको लगेगा 2 सेकंड तो वाकई कम है, लेकिन यकी मानिये आंसर देखने के बाद आप भी कहेंगे 2 सेकंड का गेम था यह।
Credit: brightside
चित्र में दो ट्रेन दिख रही है, यह दोनों ट्रेन एक दूसरे को क्रॉस कर रही है यानी उल्टे दिशा में जा रही है।
Credit: brightside
चित्र में ट्रेन के अलावा और कोई ऐसी वस्तु भी नहीं है जिसमें दिमाग लगाया जाए, तो ऐसे में चित्र में छिपी वो बड़ी गलती कहां है।
Credit: brightside
इस IQ Game में बड़ा तो क्या बच्चा भी आसानी से जवाब दे लेगा, शायद यही कारण है कि इस तरह के ब्रेन एक्टिविटी को खूब पसंद किया जाता है।
Credit: brightside
इंटरनेट पर इस IQ पजल को खूब पसंद किया जाता है, यह न सिर्फ दिमाग के घोड़े दौड़ाता है बल्कि यह रिफ्रेश भी करता है।
Credit: brightside
चित्र को गौर से देखिए, हरेक जगह अच्छे से नजर फहराइये क्योंकि पिक्चर पजल पूरी तरह से नजर और दिमाग के तालमेल का खेल होता है।
Credit: brightside
आपने ट्रेन की सवारी तो की होगी, ट्रेन में इंजन के अलावा यात्रियों के बैठने के लिए कुछ डिब्बे लगे होते हैं। क्या अब भी आंसर की ओर दिमाग नहीं गया?
Credit: brightside
हिंट में इंजन का जिक्र जानबूझकर किया गया ताकि आप देख सकें कि एक ट्रेन में इंजन नहीं है, तो भला वह कैसे चल सकती है।
Credit: brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स