ऐसी सब्जी जिसका पहला अक्षर हटा दो तो बना जाता है कीमती आभूषण

Neelaksh Singh

Sep 20, 2024

Brain Quiz

ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसके नाम से केवल पहला अक्षर काट दो या हटा दो तो कीमती नहीं बेशकीमती आभूषण बन जाएगा।

Credit: Meta-AI-and-Canva

IQ Test

दिमाग वाले हैं तो आंसर देखने से पहले खूब विचार विमर्श कर लीजिए, क्योंकि झट से आंसर देखकर तो कोई भी बता सकता है, फिर हम यहां आपको हिंट भी देंगे।

Credit: Meta-AI-and-Canva

हिंट

यह भारत में उगाई जाने वाली और खाई जाने वाली बहुत कॉमन सब्जी है, कोई शादी बरात पार्टी नहीं जिसमें इस सब्जी का इस्तेमाल न हो।

Credit: Meta-AI-and-Canva

Brain Game

ब्रेन गेम के शौकीन ध्यान दें, चूंकि यह सवाल इंटरनेट पर काफी वायरल है, इसलिए हम

Credit: Meta-AI-and-Canva

एजुकेशनल फैक्ट भी जानिये

सबसे बड़ी खासियत है इस सब्जी को बड़े से बड़े घर में और छोटे से छोटे घर में अक्सर चाव से खाया जाता है। चलिए अगले पेज पर आंसर के साथ कुछ एजुकेशनल फैक्ट भी जानिये

Credit: Meta-AI-and-Canva

आंसर

KHEERA, इसमें से K ​हटा दीजिए तो कहलाएगा HEERA, जानें इससे जुड़े रोचक फैक्ट

Credit: Meta-AI-and-Canva

भारत में खीरे का उत्पादन

numerical.co.in के अनुसार, 2021-22 में पश्चिम बंगाल खीरे के उत्पादन में नंबर एक था, जबकि नंबर दो पर मध्य प्रदेश और नंबर तीन पर हरियाणा था।

Credit: Meta-AI-and-Canva

खीरा का सबसे बड़ा निर्यातक है भारत

pib.gov.in के अनुसार, भारत दुनिया में खीरा का सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है।

Credit: Meta-AI-and-Canva

पीआईबी पर लिखे लेख के अनुसार

PIB पर लिखे लेख के अनुसार, भारत ने अप्रैल-अक्टूबर (2020-21) के दौरान 114 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के 1,23,846 मीट्रिक टन खीरे का निर्यात किया है।

Credit: Meta-AI-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रेगिस्तान में बहती है भारत की यह नदी, कम लोगों को पता होगा नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें