आशना चौधरी ने इतने घंटे पढ़कर बिना कोचिंग पास की UPSC

Neelaksh Singh

Oct 15, 2024

बिना कोचिंग पास की यूपीएससी

आशना, जिन्होंने इस कदर यूपीएससी की तैयारी की, कि बिना कोचिंग का सहारा लिए अपने सपने को पा लिया।

Credit: tnn

आशना चौधरी कहां से हैं

आशना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुआ कस्बे की रहने वाली हैं, आज वे आईपीएस हैं।

Credit: tnn

सपनों को पाने की जिद्द

आशना चौधरी स्नातक के बाद यूपीएससी क्रैक करना चाहती थीं, लेकिन वे बिना कोचिंग के तैयारी कर रही थीं। अगर उनके पास कुछ था, तो सपने और सपनों को पाने की जिद्द।

Credit: tnn

आशना चौधरी का प्रतिस्पर्धा रही पसंद

आशना प्रतिस्पर्धा पसंद करती हैं, और IPS बनना उनका सबसे बड़ा सपना था, वे जानती थी कि आईपीएस बनने के लिए किस स्तर की प्रतिस्पर्धा होगी, लेकिन वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार थीं।

Credit: tnn

लगन से की तैयारी

उनकी लगन के साथ एक और चीज ने ​उनका साथ दिया वो था, उनके पिता डॉ. अजीत चौधरी और मां इंदु सिंह का साथ।

Credit: tnn

दो बार हुई असफल

हालांकि 2020 और 2021 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा दी, लेकिन वे दोनों साल असफल रहीं।

Credit: tnn

बिना कोचिंग पास की यूपीएससी

आशना चौधरी बिना कोचिंग के डटी रहीं, उन्होंने 2022 में तीसरा प्रयास किया, और हर ​बार की कमियों पर गौर किया, इसके बाद कड़ी मेहनत करके सलफता हासिल की।

Credit: tnn

आशना चौधरी की रैंक

आशना चौधरी की रैंक 116 थी, जो कि बिना कोचिंग के वाकई प्रेरणादायक है। यहां से वे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) बनी।

Credit: tnn

पढ़ाई को हमेशा से दी प्राथमिकता

आशना चौधरी हमेशा से पढ़ाई को प्राथमिकता देती थी, उनके 12वीं कक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक आए थे। वे पढ़ाई के वक्त खुद को डिस्टर्ब नहीं होने देती थी, और यूपीएससी की तैयारी के लिए 4 से 8 घंटे तक रोज पढ़ती थीं।

Credit: tnn

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अवध ओझा ने बताया सुबह उठने का रामबाण तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें