Sep 27, 2023
हम अक्सर अपने फेवरेट सितारों के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं, खासकर उनके बच्चे किस स्कूल में व किस क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं।
Credit: instagram/canva
ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्रेटी के बच्चे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं, आइये जानें सभी स्टार किड्स के नाम।
Credit: instagram/canva
स्टारकिड्स की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान का, जो कि सेरोगेसी से पैदा हुआ है और इस बार 10 साल का हो गया है।
Credit: instagram/canva
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली बेटी आराध्या भी इसी स्कूल में पढ़ती है। आराध्या इस नवंबर में 12 साल की हो जाएगी।
Credit: instagram/canva
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान भी इसी स्कूल में है, तैमूर इस दिसंबर 7 साल का हो जाएगा।
Credit: instagram/canva
चंकी पांडे की बेटी रायसा पांडे भी धीरूभाई अंबानी के स्कूल में ही पढ़ती है। बता दें, चंकी पांडे की एक बेटी अनन्या पांडे आज फेमस एक्ट्रेस बन चुकी है।
Credit: instagram/canva
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बेटे रेहान और रिदान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही पढ़ते हैं।
Credit: instagram/canva
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान के तीनों बच्चे अन्या, दीवा और जार कुंदर भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं।
Credit: instagram/canva
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटी नितारा जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल में पढ़ती है। उनका बड़ा भाई आरव भी इस स्कूल से पढ़ चुका है। नितारा ने इस 25 सितंबर को 11 साल की हो गई है।
Credit: instagram/canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स