Sep 2, 2023
भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो को पूरी दुनिया सलाम कर रही है। इस समय इसरो की चर्चा दुनियाभर में है ।
Credit: BCCL/Pixabay
इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने चंद्रयान 3 को सफलता पूर्वक चांद की सतह पर उतार दिया है।
Credit: BCCL/Pixabay
चंद्रयान 3 के बाद सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य एल 1 को भेज दिया है।
Credit: BCCL/Pixabay
इस चर्चा के बीच युवा जानना चाहते हैं कि इसरो में 10वीं पास के लिए नौकरी कैसे लगती है।
Credit: BCCL/Pixabay
आपको बता दें कि 10वीं पास के लिए इसरो में तकनीशियन ‘बी’, ड्राफ्ट्समैन ‘बी’, भारी वाहन चालक ‘ए, हल्के वाहन चालक ‘ए’, ड्राइवर, कुक, कैटरिंग अटेंडेंट, फायरमैन आदि के पदों पर भर्तियां की जाती है!
Credit: BCCL/Pixabay
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से एसएसएलसी/एसएससी/मैट्रिक (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। ड्राइवर के लिए वाहन चलाने का अनुभव चाहिए।
Credit: BCCL/Pixabay
इसरो में वाहन चालकों को लेवल 2 (वेतन मैट्रिक्स: 19,900/- – `63,200/-), ड्राफ्ट्समैन ‘बी’और तकनीशिन 'बी' को लेवल 3 (वेतन मैट्रिक्स: 21,700/- 69,100/-) वेतन मिलता है।
Credit: BCCL/Pixabay
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट की अवधि वाली लिखित परीक्षा को पास करनी होती है। परीक्षा में एक अंक के 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
Credit: BCCL/Pixabay
इसरो अपनी वेबसाइट isro.gov.in/CareerOpportunities.html पर समय समय पर 10वीं पास के लिए नौकरी लेकर आता है।
Credit: BCCL/Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स