UPSC काफी नहीं, IAS बनने के लिए पूरा करना होता है ये शॉर्ट टर्म कोर्स

Neelaksh Singh

Jan 9, 2025

यूपीएससी सीएसई परीक्षा

यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सीएसई परीक्षा में टॉप रैंकर को IAS बनने का मौका मिलता है।

Credit: canva

आईएएस बनने के बाद सबसे पहले कहां जाते हैं

लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि फाइनल रिजल्ट में पास होने से आप बतौर आईएएस सेवा नहीं शुरू कर सकते हैं।

Credit: canva

LBSNAA

फाइनल परीक्षा पास करने के बाद सबसे पहले आपको देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद LBSNAA भेजा जाएगा।

Credit: canva

क्या है LBSNAA

भारत में सार्वजनिक नीति और लोक प्रशासन पर एक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान है।

Credit: canva

फाउंडेशन कोर्स

यहां चार माह का फाउंडेशन कोर्स पूरा करना होता है।

Credit: canva

सुबह पीटी से होती है शुरुआत

यहां रोज सुबह जल्दी उठकर पीटी करनी होती है, इसके बाद शाम 5 तक कड़ी ट्रेनिंग (क्लासेज) होती है।

Credit: canva

आज की मेहनत कल का आराम

मेहनत है, लेकिन जिसने आज मेहनत कर ली वो कल आनंद का ​हकदार होगा, और जो आज आनंद ले रहा है उसे कल मेहनत करनी होगी।

Credit: canva

IAS को मिलने वाली सुविधाएं

एक आईएएस को सरकारी की तरफ से सैलरी, तमाम भत्तों के अलावा बंग्ला और गाड़ी भी दी जाती है।

Credit: canva

नौकरी चाकर

यही नहीं कार चलाने के लिए ड्राइवर और घर के काम काज के लिए नौकरी की भी व्यवस्था होती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech CS नहीं ये है इंजीनियरिंग का सबसे कठिन ब्रांच, सैलरी लाखों में

ऐसी और स्टोरीज देखें