Jan 9, 2025
यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सीएसई परीक्षा में टॉप रैंकर को IAS बनने का मौका मिलता है।
Credit: canva
लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि फाइनल रिजल्ट में पास होने से आप बतौर आईएएस सेवा नहीं शुरू कर सकते हैं।
Credit: canva
फाइनल परीक्षा पास करने के बाद सबसे पहले आपको देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद LBSNAA भेजा जाएगा।
Credit: canva
भारत में सार्वजनिक नीति और लोक प्रशासन पर एक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान है।
Credit: canva
यहां चार माह का फाउंडेशन कोर्स पूरा करना होता है।
Credit: canva
यहां रोज सुबह जल्दी उठकर पीटी करनी होती है, इसके बाद शाम 5 तक कड़ी ट्रेनिंग (क्लासेज) होती है।
Credit: canva
मेहनत है, लेकिन जिसने आज मेहनत कर ली वो कल आनंद का हकदार होगा, और जो आज आनंद ले रहा है उसे कल मेहनत करनी होगी।
Credit: canva
एक आईएएस को सरकारी की तरफ से सैलरी, तमाम भत्तों के अलावा बंग्ला और गाड़ी भी दी जाती है।
Credit: canva
यही नहीं कार चलाने के लिए ड्राइवर और घर के काम काज के लिए नौकरी की भी व्यवस्था होती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स