Flight का सफर पूरा होने के बाद प्लेन में क्या करती हैं एयर होस्टेस

Neelaksh Singh

Oct 18, 2024

Air Hostess ka kam kya rahata hai

आपमें से कई लोगों ने Flight से सफर किया होगा, Flight का टिकट महंगा जरूर लगता है, लेकिन आप कुछ घंटे में ही ​डेस्टिनेशन पहुंच जाते हैं।

Credit: canva

इंडियन रेलवे से SpaceX तक

Air Hostess ka work

जिन्होंने कभी नहीं घूमा उन्हें बता दें, Flight में पायलट के साथ क्रू मेंबर भी होते हैं, इनमें एयर होस्टेस भी होती हैं।

Credit: canva

Air Hostess ka kam kya hota hai

इन एयर होस्टेस के काम का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं, क्या आपको पता है कि ये Flight पूरी होने के बाद क्या करती हैं।

Credit: canva

Air Hostess ka kaam

एयर होस्टेस का मुख्य काम यात्रियों का ख्याल रखना है। Flight में यात्रियों का वेल्कम करने से लेकर जब तक पैसेंजर प्लेन से बाहर नहीं चले जाते, तब तक उनकी सेवा में उपस्थित रहना होता है।

Credit: canva

Air Hostess work in Hindi

ज्यादातर लोगों को लगता है, एयर होस्टेस का काम केवल Flight भर ही होता है। पैसेंजर बाहर निकले और एयर होस्टेस की ड्यूटी खत्म हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है।

Credit: canva

Air Hostess work in Plane

बता दें, Flight शुरू होने से पहले से एक एयर होस्टेस का काम शुरू हो जाता है, और Flight का सफर पूरा होने के बाद भी एयर होस्टेस की ड्यूटी चालू रहती है।

Credit: canva

Air Hostess work in Flight

यात्रियों का वेल्कम करना, उन्हें उनकी सीट दिखाना, सामान रखने में मदद करना, उड़ान से पहले ब्रीफ्रिंग देना, खाने पीने की चीजें देना।

Credit: canva

Air Hostess Duty

यात्री को जरूरत पड़ने पर उनके सीट पर जाना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना, इमर्जेंसी के बारे में बताना, सुरक्षा प्रक्रियाओं की जानकारी देना, फर्स्ट एड देना आदि

Credit: canva

Air Hostess Role

वे प्लेन के अंदर की क्लीनिंग करवाती हैं, वे अगली फ्लाइट शुरू होने से पहले रिस्टॉकिंग करवाती हैं, ताकि दोबारा चढ़ने वाले पैसेंजर को सब कुछ व्यवस्थित मिले।

Credit: canva

Air Hostess Job

वे Flight का फीड बैक तैयार करती हैं, इसके अलावा डॉक्यूमेंटेशन करती हैं और यात्रा के दौरान जो भी विशेष हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाती हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एयर होस्टेस को हर महीने कितने रुपये मिलते हैं, फ्रेशर की इतनी सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें