Feb 14, 2024
लेकिन परीक्षा की घड़ी करीब होने से जितनी मेहनत करो, उतनी टेंशन भी हो सकती है, ऐसे में बिना टेंशन लिए अच्छे नंबर के लिए क्या करें।
Credit: canva
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी हो या अच्छे नंबर लाने हों, ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है सिलेबस पता होना, कॉन्सेप्ट क्लियर होना और सब कुछ याद रखना।
Credit: canva
लेकिन इतना सारा सिलेबस जब अचानक से याद करने बैठते हैं, तो बहुत सी चीजो को भूलने का भी जोखिम रखता है।
Credit: canva
माता पिता अक्सर एक सुझाव देते थे कि हमें बोल बोल कर पढ़ना चाहिए, आइये जानें बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह किस तरह से फायदेमंद हो सकता है।
Credit: canva
बोल-बोल कर व लिख -लिख कर पढ़ने से चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं, जिससे भूलने का जोखिम कम और टेंशन भी कम हो सकती है।
Credit: canva
बोल-बोल कर पढ़ने से हमारा फोकस या एकाग्रता बनी रहती है, जिससे हम पर दूसरे विचार हावी नहीं होते पाते हैं। इसके अलावा दिमाग ज्यादा एक्टिव रहता है।
Credit: canva
बोल बोल कर पढ़ने से छात्रों का उच्चारण भी अच्छा हो जाता है, यदि उच्चारण अच्छा न हो तो समाज के लोग टोक भी सकते हैं।
Credit: canva
बोल बोल कर पढ़ने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, यह हमें एहसास दिला सकता है कि हम जो पढ़ रहे हैं उसके प्रति ईमानदार हैं, और किसी के भी पूछने पर आंसर दे सकते हैं।
Credit: canva
अंत में याद रखें कि मौन रहकर पढ़ना कोई गलत आदत नहीं है, यह बस पढ़ाई करने के अलग अलग तरीके हैं, आप जिसमें सहज हों, उस शैली को अपना सकते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स