अनोखा कीट, जो पैरों से लगाता है स्वाद का पता, जानें क्या है साइंस

Neelaksh Singh

Jan 15, 2025

पैरों से स्वाद का पता लगाने वाली जीव

एक ऐसा कीट है, जो स्वाद का पता अपने पैरों से लगाता है। बहुत कम लोग ये फैक्ट जानते होंगे।

Credit: canva-and-meta-ai

ज्यादातर लोगों का पसंदीदा कीट

खास बात ये है कि सभी को ये कीट पसंद है। अब आप सोच रहे होंगे भला किस कीट या कीड़े को पसंद किया जाता है।

Credit: canva-and-meta-ai

तितली

लेकिन इसका नाम है तितली, ये एक कीट है, और लगभग सभी छोटे पर इसे देखना इसके पीछे भागना पसंद करते थे।

Credit: canva-and-meta-ai

पैरों से पता करती है स्वाद का पता

ये एक ऐसा कीट है, जो अपने पैरों से स्वाद का पता लगाता है।

Credit: canva-and-meta-ai

ति​तली में नहीं होती जीभ

floridamuseum.ufl.edu पर मौजूद जानकारी के अनुसार, तितलियों में जीभ नहीं होती है।

Credit: canva-and-meta-ai

ति​तली में होती है सूंड

क्या आपको पता था कि तितलियों के पास एक सूंड होती है जिसे बहुत से लोग जीभ समझते हैं।

Credit: canva-and-meta-ai

पैरों से कैसे पता करते हैं स्वाद

उनकी सूंड और एंटीना पर कुछ स्वाद कलिकाएं (taste buds) होती हैं, लेकिन ज्यादातर स्वाद कलिकाएं उनके पैरों पर होती हैं।

Credit: canva-and-meta-ai

तितली पौधों पर देती हैं अंडा

तितलियां पौधों पर बैठकर उनका स्वाद पता करती हैं, खास कर वे ये पता लगाती हैं क्या वह पौधा उनके अंडे देने के लिए सही पौधा है या नहीं।

Credit: canva-and-meta-ai

ति​तली के पर होते हैं पारदर्शी

ति​तली बहुत प्रकार की होती हैं, suburbanexterminating.com के अनुसार, 20000 प्रकार की तितली मौजूद हैं। इन्हें कुदरत ने बहुत सुंदर रंगों से बनाया है। बता दें, इनके पर पारदर्शी होते हैं।

Credit: canva-and-meta-ai

सबसे बड़ी तितली

सबसे बड़ी तितलियों में से एक है Swallowtail, इसके पंखों का फैलाव चार से सात इंच के बीच हो सकता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसने बसाया था प्रयागराज, जानें कितनी बार बदला इसका नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें