जन्म से नहीं है दोनों हाथ, पैरों से लिखकर अंकिता ने JRF में हासिल की दूसरी रैंक

जन्म से नहीं है दोनों हाथ, पैरों से लिखकर अंकिता ने JRF में हासिल की दूसरी रैंक

Kuldeep Raghav

Mar 18, 2025

अंकिता तोपाल ने रचा इतिहास

​अंकिता तोपाल ने रचा इतिहास​

उत्तराखंड की रहने वाली अंकिता तोपाल ने जेआरएफ परीक्षा में इतिहास रच दिया । अंकिता दिव्यांग हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

जन्म से नहीं हैं हाथ

​जन्म से नहीं हैं हाथ​

जन्म से ही उनके दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

Credit: Instagram/Pixabay

पैरों से पास की जेआरएफ परीक्षा

​पैरों से पास की जेआरएफ परीक्षा​

उन्होंने अपने पैरों से लिख कर जेआरएफ परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है।

Credit: Instagram/Pixabay

​दो साल की तैयारी ​

उन्होंने ये परीक्षा पास करने के लिए दो साल जमकर तैयारी की थी।

Credit: Instagram/Pixabay

You may also like

10 रुपये के सिक्के का पीला हिस्सा किस ची...
IAS परी बिश्नोई का फेवरेट सब्जेक्ट कौन स...

​क्या करते हैं पिता​

अंकिता के पिता प्रेम सिंह तोपाल टिहरी जिले में स्थित आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करते हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

​अंकिता की शिक्षा​

उन्होंने देवाल विकासखंड से 10वीं और ऋषिकेश से 12वीं की परीक्षा पास की है। इसके बाद वह हायर स्टडी के लिए देहरादून चली गईं थीं।

Credit: Instagram/Pixabay

​इतिहास में पीजी ​

उन्होंने हिस्ट्री (इतिहास) में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) किया है। जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) करती है।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 रुपये के सिक्के का पीला हिस्सा किस चीज से बना होता है, आपको भी नहीं पता

ऐसी और स्टोरीज देखें