​मोटी कमाई केे साथ देश सेवा भी, जानें कैसे बनते हैं असिस्टेंट कमांडेंट​

नीलाक्ष सिंह

Sep 11, 2023

​​असिस्टेंट कमांडेंट क्या होता है?​

असिस्टेंट कमांडेंट का पद अर्ध-सैन्य बलों में राजपत्रित अधिकारी का पद है। इनका पद अर्ध-सैन्य बलों में साहसिक एवं चुनौतीपूर्ण कार्यों को अंजाम देने के लिए होता है।

Credit: canva

​​असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनें?​

​असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी द्वारा आयोजित एक सामान्य प्रतियोगी परीक्षा को पास करना होता है। इस परीक्षा को सीएपीएफ नाम से जाना जाता है।

Credit: canva

​विभिन्न विभागों में मिलता है मौका​

सीएपीएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इसके विभिन्न विभागों सहायक कमांडेंट के रूप में भर्ती किया जाता है। जानें इन विभागों का नाम

Credit: canva

​इन विभागों में दे सकते हैं सर्विस​

सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और असम राइफल्स

Credit: canva

​​असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयन​

​असिस्टेंट कमांडेंट के लिए लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, मेडिकल फिटनेस, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और पर्सनैलिटी टेस्ट का भी आयोजन किया जाता है।

Credit: canva

​​असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए शर्त​

परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। जो केंद्र सरकार की लिखित सहमति के बिना भारत का नागरिक नहीं है, उसे नियमों के अनुसार नामांकन, नियुक्ति और रोजगार से वंचित किया जा सकता है।

Credit: canva

​​असिस्टेंट कमांडेंट के लिए आयु​

असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए 20 से 25 वर्ष की आयु मांगी जाती है। इन पदों पर पुरुष व महिला दोनों वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Credit: canva

​असिस्टेंट कमांडेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता​

परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Credit: canva

​​असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी​

​असिस्टेंट कमांडेंट को पे बैंड 3 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक प्रतिमाह दिया जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानें कैसे बनते हैं पायलट, भारतीय वायुसेना के पायलट को मिलती है इतनी सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें