Khan Sir कितने बजे सोते हैं और उठते हैं, जानें उनका रूटीन

Neelaksh Singh

Oct 2, 2024

खान सर कब सोते व उठते हैं

कहते हैं जो सोता है वो खोता है, जो जागता है वो पाता है। इसका मतलब ये नहीं कि सोना छोड़ दें, बस ये समझने की जरूरत हैं कि लक्ष्य क्या है और उसे पाने के लिए कितनी कोशिश करने की जरूरत है।

Credit: TNN-and-Canva

Khan Sir सक्सेस स्टोरी

खान ने बताया उठने व सोने का समय

Khan Sir प्राइवेट टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर है, वे हमेशा बच्चों के लिए प्रेरणा से भरी बाते करते हैं, उन्होंने एक वीडियो के जरिये खुद के उठने व सोने का समय बताया।

Credit: TNN-and-Canva

कमाई का नया पेशा वेलीडेशन इंजीनियर

छात्रों को कितना सोना चाहिए

अगर आप भी छात्र जीवन में हैं, तो जानें आपको कितनी देर सोना चाहिए, व लक्ष्य कि हिसाब से कितने पढ़ना चाहिए।

Credit: TNN-and-Canva

कैसे सेट करें रूटीन

खान सर कहते हैं, पहली बात आप देर से न सोएं, क्योंकि देर से सोने पर जल्दी सुबह आंख नहीं खुलेगी, और ये रूटीन हफ्तेभर बना रहेगा।

Credit: TNN-and-Canva

सोना है तो सोना है, भले कुछ भी हो जाए

उन्होंने कहा आप भले देर रात पढ़ें, न पढ़ें लेकिन सोना समय पर चाहिए, सोने का शिड्यूल नहीं ​बिगड़ने देना है, ये हैबिट जीवन में बहुत काम आएगी।

Credit: TNN-and-Canva

खान सर किस समय सोते हैं

खान सर ने बताया, कि वो हर रोज रात में 1 बजे सोते हैं और जल्दी सुबह 5 बजे उठ जाते हैं, हालांकि कभी कभी 5 से सवा पांच या साढ़े पांच या 6 भी बज जाता है।

Credit: TNN-and-Canva

स्टूडेंट को कितना सोना चाहिए

उन्होंने आगे बताया कि छात्रों को भरपूर नींद लेनी चाहिए, चूंकि आप यंग ऐज में हैं, इसलिए आपको 7 या 8 घंटे सोना चाहिए।

Credit: TNN-and-Canva

दिमाग कैसे रहेगा तरो ताजा

छात्रों को किसी दफ्तर नहीं जाना है, माता पिता के काम में मदद नहीं करनी है, तो ऐसे में भरपूर नींद लें और बाकी का समय मन से पढ़ाई करें, दिमाग तरो ताजा रहेगा।

Credit: TNN-and-Canva

लक्ष्य के ​हिसाब से बनाएं रूटीन

कुल मिलाकर लोगों की प्राथमिकता देनी आना चाहिए, उनका लक्ष्य क्या है, उसे पाने के लिए कितनी मेहनत की जरूरत है, कितना सोने से काम चलेगा, यह सब खुद से कैल्कुलेट करना आना चाहिए।

Credit: TNN-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महासागर का निर्माण कैसे हुआ जानें समुद्र कैसे बना था

ऐसी और स्टोरीज देखें