Dec 23, 2024
अटल बिहारी वाजपेयी महान राष्ट्रवादी, ओजस्वी वक्ता और महान (Atal Bihari Vajpayee Poems) कवि थे।
Credit: Instagarm
उनका जन्म जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Atal Bihari Vajpayee Kavita) में हुआ।
Credit: Instagarm
25 दिसंबर को पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिस के रूप में मनाया जाएगा।
Credit: Instagarm
बात करें उनके कॉलेज के दिनों की तो बता दें कि कानपुर के डीएवी कॉलेज से अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी।
Credit: Instagarm
साल 1946 में अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से राजनीति शास्त्र में एमए किया और वे इस कॉलेज के टॉपर रहे।
Credit: Instagarm
बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से कानून की भी पढ़ाई की।
Credit: Instagarm
डीएवी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में बोर्ड पर अब भी वाजपेयी का नाम लिखा हुआ है।
Credit: Instagarm
पहले ये कॉलेज आगरा यूनिवर्सिटी से जुड़ा था और अब यह कॉलेज कानपुर विश्वविद्यालय का हिस्सा है।
Credit: Instagarm
डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र अटल जी को जानते थे।
Credit: Instagarm
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स