Apr 21, 2024

जीत हार जैसा जीवन में कुछ नहीं..सूरज सा चमकना है तो गांठ बांध लें अवध ओझा के सक्सेस टिप्स

Aditya Singh

अवध ओझा

अवध ओझा सर से तो आप सब परिचित होंगे।

Credit: Social-Media

​यूपीएससी में हिस्ट्री की प्रिपरेशन

यूपीएससी में हिस्ट्री की प्रिपरेशन के लिए एस्पिरेंट्स की जुबान पर अवध ओझा का नाम सबसे पहले आता है।

Credit: Social-Media

पढ़ाने का अनूठा अंदाज

वह अपने पढ़ाने के अनूठे अंदाज को लेकर काफी लोकप्रिय हैं।

Credit: Social-Media

अवध ओझा के सक्सेस टिप्स

साथ ही आए दिन उनकी मोटिवेशनल कोट्स, सक्सेस टिप्स, करियर टिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है।

Credit: Social-Media

गांठ बांध लें ये सक्सेस टिप्स

ऐसे में यहां हम आपके लिए अवध ओझा सर के खास करियर टिप्स लेकर आए हैं, जिसे यदि आपने गांठ बांध लिया तो सफलता मिलना निश्चित है।

Credit: Social-Media

पढ़ाई इसलिए करनी है....

पढ़ाई इसलिए नहीं करिए कि नौकरी करनी है, पढ़ाई इसलिए करिए कि दिमाग को जिंदा करना है।

Credit: Social-Media

बेइज्जती से मत डरो

स्टूडेंट, भिखारी और सन्यासी इनकी इज्जत नहीं होती, इसलिए बेइज्जती से मत डरो।

Credit: Social-Media

सपनों के बारे में मत बताओ....

अपने सपनों के बारे में किसी को मत बताओ, जीवन में तुम क्या करना चाहते हो ये तुम्हारे साये को भी नहीं पता चलना चाहिए।

Credit: iStock

ऐसे लोगों के साथ रहें

अगर दुनिया में सफल होना है तो उस आदमी के साथ रहो जो तुम्हारी कमी दिखाए।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: अखिलेश यादव की बेटी अदिति कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें 12वीं में कितने थे नंबर​