Feb 28, 2024
मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए MBBS,BDS या BAHMS में एडमिशन न ले पाने वाले स्टूडेंट के पास और कई ऑप्शन हैं।
Credit: istock
12वीं के बाद डॉक्टर बनने के अलावा मेडिकल से जुड़े कई काम हैं।
Credit: istock
रिलेटेड डिग्री या डिप्लोमा और फिक्स ट्रेनिंग के बाद आप इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।
Credit: istock
मेडिकल फील्ड से जुड़े इन्हीं कोर्सों में से एक है फार्मेसी। यह कोर्स डीफार्मा या बीफार्मा के नाम से होता है।
Credit: istock
डीफार्मा यानी डिप्लोमा इन फार्मेसी और बीफार्मा यानी बैचलर ऑफ फार्मेसी।
Credit: istock
दोनों कोर्स 12वीं कक्षा के बाद होते है, लेकिन अब छात्रों के सामने दुविधा होगी कि उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए।
Credit: istock
डीफार्मा पास करने वाले छात्रों को नौकरी व व्यवसाय दोनों के अवसर उपलब्ध होते हैं।
Credit: istock
सरकारी नौकरी की बात करें तीनों सेनाओं में फार्मासिस्ट, सरकारी अस्पतालों में बतौर कैमिस्ट जॉब पा सकते हैं।
Credit: istock
बीफार्मा वाले अभ्यर्थी SSC, यूपीएससी या स्टेट पीसीएस के जरिए भी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में नौकरी मिलती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More