Dec 17, 2024
भारत में आने वाला पहला मुगल बादशाह 'बाबर' था, जो कि अफगान से आया था।
Credit: Meta-AI-and-Canva
बाबर के बाद उसका बेटा हुमायूं और फिर उसका बेटा अकबर...ऐसे करके तमाम बादशाह ने भारत के ज्यादातर हिस्से पर शासन किया।
Credit: Meta-AI-and-Canva
ये तो आपको पता होगा कि मुगलों का भारत आना बहुत आसान नहीं था, जिस समय बाबर भारत आना चाहता था उस समय यहां इब्राहिम लोधी का शासन था।
Credit: Meta-AI-and-Canva
इब्राहिम लोधी के पास काफी हुनर था, उसे हराना बाबर के लिए आसान नहीं हो पा रहा था, कई बार मुं की खाने के बाद बाबर ने फिर अटैक किया।
Credit: Meta-AI-and-Canva
लेकिन इस बार बाबर अपने साथ लाया 'तोपें और बारूद' जिससे भारत की धरती हिल गई।
Credit: Meta-AI-and-Canva
बता दें, इससे पहले भारत के लोगों को पारंपरिक तरीके से युद्ध लड़ने की आदत थी यानी तलवार, भाला, ढाल, धनुष बाण इत्यादि।
Credit: Meta-AI-and-Canva
लेकिन तोपें और बारूद से भारत के लोग सहम गए, दूर से तोपें चलतीं और इधर सेना के लोग मरने लगते। देखते देखते भगदड़ मचने लगा।
Credit: Meta-AI-and-Canva
यही वो पल था, जब बाबर की विजय पक्की होती चली गई और आखिरकार इस बार इब्राहिम लोधी को हार का सामना करना पड़ा।
Credit: Meta-AI-and-Canva
यही लड़ाई कहलाई पानीपत की पहली लड़ाई, जिसमें बाबर जीता और दिल्ली पर कब्जा कर लिया।
Credit: Meta-AI-and-Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स