Jul 14, 2023
बैंक उन शब्दों में से एक है, जिसे सभी व्यक्ति बोलते हैं, पर क्या आपनेकभी इसका हिंदी नाम पता किया है?
Credit: canva
हम अक्सर ऐसे शब्द बोलते रहते हैं, जिनका अर्थ जीवनभर नहीं ढूंढते हैं, ऐसा ही एक कॉमन शब्द है Bank
Credit: canva
भले किसी व्यक्ति की आय सामान्य से कम क्यों न हो, लेकिन वह भी अपना पैसा या जमापूंजी Bank में रखता है, क्योंकि वहां पैसा सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
Credit: canva
Bank का हिंदी अर्थ ही नहीं, बल्कि आज हम बैंक शब्द का फुलफॉर्म भी जानेंगे, ताकि अगली बार आप किसी को बता सके।
Credit: canva
बैंक का हिंदी नाम क्या है? आज यह छोटी सी जानकारी यकीनन आपकी जर्नल नॉलेज को बढ़ाएगी।
Credit: canva
Bank को हिंदी को अधिकोष कहते हैं, इसका मुख्य कार्य है ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखना।
Credit: canva
इसके अलावा बैंक ग्राहकों को पैसे एक निश्चित ब्याज दर पर उधार देती है, ग्राहकों को लॉकर सुविधा देती है।
Credit: canva
बहुत कम लोग Bank Full Form जानते हैं - Borrowing Accepting Negotiating Keeping
Credit: canva
बता दें, पढ़ाकू लोग भी Bank का हिंदी नाम नहीं बता पाते और अपना सिर पकड़ लेते हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More