Nov 6, 2024
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में लाखों रुपये महीने की नौकरी करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद कोर्स चुनते समय Trend का ध्यान रखना जरूरी है।
Credit: Pixabay
अगर आप कंपनी के MD और CEO बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े ये कोर्स कर लें।
Credit: Pixabay
आप 12वीं के बाद AI में बीटेक या बीई की डिग्री ले सकते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग सिखाया जाता है।
Credit: Pixabay
एआई और मशीन लर्निंग में बीएससी कोई भी काफी पॉपुलर है। यह Degree Course बीटेक के मुकाबले सस्ता है।
Credit: Pixabay
बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस विद AI कोर्स 3 साल का UG Degree Course है।
Credit: Pixabay
BCA in Artificial Intelligence (AI) and Data Science Course 3 साल का UG कोर्स है।
Credit: Pixabay
Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल AI फील्ड में रोजगार के अवसर 74 फीसदी की दर से बढ़ रही है।
Credit: Pixabay
AI कोर्स के बाद आप साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, एल्गोरिदमिक ट्रेनर/ क्लिक वर्कर, रोबोट पर्सनाल्टी डिजाइनर, AI प्रोडक्ट मैनेजर आदि पदों पर काम कर सकते हैं ।
Credit: Pixabay
खास बात ये है कि आप AI टेक्नॉलजी से डिग्री, डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
Credit: Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स