Jan 18, 2025

IIT ही नहीं, इन कॉलेजों में भी मिलता है Google में प्लेसमेंट

Ravi Mallick

कैंपस प्लेसमेंट

कैंपस प्लेसमेंट के मामले में IITs और IIMs का नाम ही सबसे ऊपर आता है।

Credit: IStock

Google में प्लेसमेंट

कई ऐसे कॉलेज हैं जिनके छात्रों को Google और Microsoft में प्लेसमेंट मिलता है।

Credit: IStock

Guटॉप कॉलेजों के नाम

आर्थिक चुनौतियों और छंटनी के बावजूद बेहतर प्लेसमेंट देने वाले कॉलेजों के बारे में जानते हैं।

Credit: IStock

NIT राउरकेला

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर ओडिशा का NIT राउरकेला Google और Microsoft में प्लेसमेंट कराकर छा गया है।

Credit: IStock

IET लखनऊ

लखनऊ में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET Lucknow) का नाम यूपी के बेस्ट कॉलेज में शामिल है।

Credit: IStock

IIIT इलाहाबाद

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Allahabad) में हाईएस्ट प्लेसमेंट 1 करोड़ से ज्यादा का रहा है।

Credit: IStock

MNNIT Allahabad

प्रयागराज में स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT Allahabad) का नाम बेस्ट कॉलेज में शामिल है।

Credit: IStock

IIIT कल्याणी

पश्चिम बंगाल के कल्याणी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी IIIT कल्याणी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है।

Credit: IStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमार विश्वास या मनोज मुंतशिर किसकी फीस है ज्यादा, जानें कौन ज्यादा पढ़ा लिखा

ऐसी और स्टोरीज देखें