रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में Jiya Shankar ने अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान खींचा। उनके फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।
Credit: twitter
निजी स्कूल से की पढ़ाई
Jiya Shankar DOB 1995 है, उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के एक निजी स्कूल से की है।
Credit: twitter
ग्रेजुएट हैं जिया
सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद जिया ने अपनी आगे की शिक्षा यानी ग्रेजुएशन के लिए एक कॉलेज में दाखिला लिया।
Credit: twitter
डिजिटल मार्केटिंग बीच में छोड़ा
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लिया, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस कोर्स को पूरा नहीं किया।
Credit: twitter
जिया शंकर की हॉबी
Jiya Shankar Birth Place मुंबई महाराष्ट्र है, 28 साल की जिया को डांसिंग और घूमने का भी शौक है।
Credit: twitter
13 साल में टूटा माता पिता का रिश्ता
जब वह 13 वर्ष की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में खुलासा किया कि 'शंकर' उनके पिता का नाम नहीं है, उन्होंने अपने आप लिया है।
Credit: twitter
2016 से हुई पॉपुलर
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम जिया शंकर ने 2015 में टीवी दुनिया में कदम रखा था। हालांकि 2016 में 'टीवी क्वीन्स हैं हम' से उन्हें पॉपुलरिटी मिली।
Credit: twitter
रितेश देशमुख के साथ कर चुकी हैं काम
Jiya Shankar ने रितेश देशमुख व जेनिलिया डिसूजा के साथ 'वेद' नाम की मूवी भी की है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी।
Credit: twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: गजराज से डरता है जंगल का राजा, जानें किस देश का राष्ट्रीय पशु है हाथी