Mar 31, 2024

​​बिहार बोर्ड 10वीं में फेल छात्र न हों निराश, इन तरीकों से हो सकते हैं पास​

अंकिता पांडे

​बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया था।​

Credit: Canva

Bihar Board 10th Result 2024 Link

​​​प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होगा रिजल्ट​

​वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है।​

Credit: Canva

​​​यहां चेक करें रिजल्ट​

​स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं।​

Credit: Canva

​​कितना होगा पासिंग मार्क्स​

​बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा।​

Credit: Canva

​​​फेल होने पर न हों निराश​

​हालांकि, एक यो दो विषयों में इससे कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है।​

Credit: Canva

​​नहीं बर्बाद होगा साल​

​ऐसे स्टूडेंट्स को भी पास होने का मौका मिलेगा, जिससे उनका यह साल बर्बाद नहीं जाएगा।​

Credit: Canva

​​​कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका​

​दरअसल, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा।​

Credit: Canva

​​ले सकेंगे एडमिशन​

​स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा पास कर अगली क्लास में एडमिशन ले सकते हैं।​

Credit: Canva

​​​रीचेकिंग के लिए करें अप्लाई​

​वहीं, अगर आपको अपनी कॉपी पर भरोसा है और नंबर उम्मीद से कम आए हैं तो आप कॉपी रीचेकिंग के लिए दे सकते हैं।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ने वाली IAS आर्यका अखौरी, कहां से की है पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें