Mar 23, 2024

पटना की निशी सिन्हा बिना कोचिंग के बिहार बोर्ड में 2nd टॉपर, 500 में 473 नंबर

Ravi Mallick

बिहार बोर्ड रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ आया है।

Credit: Times-now/-I-Stock

टॉपर्स लिस्ट जारी

रिजल्ट के साथ-साथ बिहार बोर्ड की तरफ से सभी स्ट्रीम के लिए टॉपर्स लिस्ट भी जारी हुई है।

Credit: Times-now/-I-Stock

निशी कुमारी

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में पटना की रहने वाली निशी कुमारी ने सेकेंड रैंक के साथ टॉप किया है।

Credit: Times-now/-I-Stock

Bihar 12th Topper List

पिता इंजीनियर

निशी के पिता राजेंद्र प्रसाद पेशे से सरकारी इंजीनियर हैं। वहीं, माता सुलेखा देवी एक गृहिणी हैं।

Credit: Times-now/-I-Stock

बिना कोचिंग के पढ़ाई

निशी बताती हैं कि उन्होंने बिना कोचिंग के ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी की।

Credit: Times-now/-I-Stock

सेल्फ स्टडी पर फोकस

निशी रोजाना 6 घंटे से ज्यादा पढ़ाई करती थीं। उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। उन्हें 500 में से 473 नंबर प्राप्त हुआ है।

Credit: Times-now/-I-Stock

बोर्ड अध्यक्ष ने लिया नाम

निशी बताती हैं कि बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जब उनका नाम लिया तो खुशी का ठिकाना नहीं था।

Credit: Times-now/-I-Stock

सिविल सर्विस में जानें का सपना

निशी सिन्हा आगे सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं। वो BPSC की तैयारी में लगेंगी।

Credit: Times-now/-I-Stock

Thanks For Reading!

Next: इन वेबसाइट्स पर चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें तरीका