बिहार की बेटी को गूगल ने दी 1.10 करोड़ की नौकरी, जानें कहां से की पढ़ाई

कुलदीप राघव

Nov 4, 2023

गूगल की नौकरी

देश की नामी कंपनी गूगल में नौकरी कौन नहीं करना चाहता है।

Credit: Instagram

Latest Govt. Job 2023

सरकारी नौकरी को टक्कर

सैलरी और सुविधाओं के मामले में गूगल की नौकरी, कई सरकारी नौकरियों से बेहतर है।

Credit: Instagram

संप्रीति यादव को मिली नौकरी

पटना, बिहार की रहने वाली 24 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर संप्रीति यादव ने गूगल में नौकरी हासिल की है।

Credit: Instagram

1.10 करोड़ का पैकेज

संप्रीति यादव को लंबे संघर्ष के बाद गूगल (Google) में 1.10 करोड़ की नौकरी मिली।

Credit: Instagram

ऐसा है परिवार

उनके पिता रामशंकर यादव भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत हैं, जबकि मां शशि प्रभा बिहार के योजना एवं विकास विभाग में सहायक निदेशक हैं।

Credit: Instagram

फेलियर का सामना

एक समय था जब संप्रीति यादव लगातार 50 इंटरव्यू में फेल हो गई थीं। इसके बाद संप्रीति ने गूगल की नौकरी के लिए 9 राउंड की परीक्षा पास की।

Credit: Instagram

संप्रीति की एजुकेशन

संप्रीति यादव ने पटना के नोट्रे डेम एकेडमी से अपनी स्कूल की पढ़ाई की है।​​इसके बाद संप्रीति ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री हासिल की।

Credit: Instagram

लंदन में करेंगी काम

इस पैकेज के बाद उन्हें लंदन स्थित गूगल के ऑफिस में काम करने का मौका मिलेगा।

Credit: Instagram

क्या बोलीं संप्रीति

जब मुझे पता चला कि मैं इंटरव्यू में पास हो गई हूं, तो मेरी खुशी को कोई ठिकाना नहीं था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे रौबदार नौकरी, PM-CM के पास भी नहीं होती हटाने की ताकत

ऐसी और स्टोरीज देखें