MBBS बनना हुआ आसान, इस राज्य ने बढ़ाई कसकर सीटें

Neelaksh Singh

Jun 15, 2024

MBBS की सीटें बढ़ाने का फैसला

ऐसे में उत्तर भारत के इस राज्य ने MBBS की सीटें बढ़ाने का फैसला किया है, और यह नियम इसी सत्र से लागू होगा। जानें किस राज्य से एमबीबीएस करना होगा सही

Credit: canva

साल का सबसे बड़ा व सबसे छोटा दिन

बिहार में बढ़ी MBBS सीट्स

बात बिहार राज्य की है, जहां MBBS की सीटों को बढ़ा दिया गया है। इस कदम से सैकड़ों उम्मीदवारों को इसी सत्र से करियर आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Credit: canva

दोगुनी हो गई SSC GD कांस्टेबल भर्ती पदों की संख्या

समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ सीटों पर दाखिला

ऐसा पहली बार होगा जब समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ सीटों पर दाखिला का मौका होगा।

Credit: canva

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से मिल गई मान्यता

इन दोनों कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से मान्यता मिल गई है।

Credit: canva

नीट परीक्षा के जरिये होगी होगा एडमिशन

इन सीटों को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिए ही भरा जाएगा।

Credit: canva

सरकारी एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या

अभी तक बिहार राज्य में जहां सरकारी एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 1770 के आसपास थी अब बढ़कर 1970 हो जाएगी।

Credit: canva

छपरा और समस्तीपुर में 100

बता दें, बिहार में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छपरा और समस्तीपुर में इन दो मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, यह निमार्णधीन थे।

Credit: canva

बीडीएस में कोई इजाफा नहीं

दूसरी तरफ बीडीएस की सीटों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पटना डेंटल कॉलेज और रहुई डेंटल कॉलेज, नालंदा में सौ सीटों पर ही नामांकन होगा। वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो MBBS Course को जोड़ दिया जाए तो सीटों की संख्या 2500 के पार कर जाएगी।

Credit: canva

सैकड़ो युवाओं को होगा फायदा

बढ़ी हुई दो सौ एमबीबीएस सीटों के वजह से सैकड़ों युवा करियर बना सकेंगे। बता दें, बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन केवल ऑल इंडिया कोटा के तहत होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाजीगर भी नहीं ढूंढ पाए जंगल में छिपी महिला, क्या आपमें है दम

ऐसी और स्टोरीज देखें