लंदन के जिस कॉलेज से पढ़ी हैं दिया कुमारी, जानें कितनी है उसकी फीस

कुलदीप राघव

Oct 20, 2023

चर्चा में दीया कुमारी

राजस्‍थान के राजसमंद से बीजेपी सांसद और जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी इन दिनों राजस्थान चुनाव की वजह से चर्चा में हैं।

Credit: Instagram

दूध बेचने वाले की बेटी IAS

बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी

सांसद होने के बावजूद बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

Credit: Instagram

जयपुर की राजकुमारी

30 जनवरी 1971 को जन्मीं दीया कुमारी भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी, जयपुर के महाराजा भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं।

Credit: Instagram

दिया कुमारी एजुकेशन

दिया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली और मुंबई के स्कूलों में हुई। बाद में उच्च शिक्षा के लिए वह ब्रिटेन चली गई।

Credit: Instagram

लंदन के कॉलेज से ग्रेजुएशन

दिया कुमारी ने लंदन के Parsons Design School से डेकोरेटिव आर्ट्स का कोर्स किया और इसके बाद इसी विषय में यह Phd भी हासिल की।

Credit: Instagram

​इतनी है फीस

इस कॉलेज की फीस की बात करें तो अंडर ग्रेजुएट कोर्स की फीस 5120480 रुपये ($50,800) है।

Credit: Instagram

2013 में शुरू की राजनीति

दीया कुमारी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2013 में बीजेपी से शुरू हुई।

Credit: Instagram

पहले विधायक, फिर सांसद

वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीतकर विधायक बनी। इसके बाद 2019 में राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद बनी।

Credit: Instagram

भगवान राम की वंशज

वह भगवान राम के वंशज होने का दावा कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट कोहली के 10वीं में आए थे कितने नंबर, वायरल हुई मार्कशीट

ऐसी और स्टोरीज देखें