छात्रों में ऊर्जा भर देंगे बीके शिवानी के ये 10 अनमोल वचन, आज ही बांध लें गांठ

Kuldeep Raghav

Oct 28, 2024

कौन हैं बीके शिवानी

ब्रह्मा कुमारी शिवानी मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक शिक्षिका के रूप में एक जाना-माना नाम हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

बीके शिवानी कोट्स

उनके विचार छात्रों को ऊर्जा देने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर अच्छी खासी संख्या में छात्र उन्हें फॉलो करते हैं ।

Credit: Pixabay/Instagram

पढ़ाई को खेल की तरह लें

पढ़ाई को एक खेल की तरह लें। जब आप पढ़ाई को एक खेल की तरह लेंगे, तो आपको पढ़ाई में मजा आएगा और आप आसानी से चीजें समझ पाएंगे।

Credit: Pixabay/Instagram

पढ़ाई के साथ खेल जरूरी

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। इससे आपका शारीरिक और मानसिक विकास होगा।

Credit: Pixabay/Instagram

फेल और पास दो पहलु हैं

जीवन की यही रीति है, कभी सुख, कभी दुःख। दुःख से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इससे सीखना चाहिए।

Credit: Pixabay/Instagram

माता पिता और गुरु का सम्मान

अपने शिक्षकों और माता-पिता का सम्मान करें। इससे आपका ज्ञान और आध्यात्मिक विकास होगा।

Credit: Pixabay/Instagram

सोच को ऊंचा रखें

खुद को बड़ा समझने से बड़ा नहीं बना जा सकता, बल्कि बड़ी सोच रखने से ही बड़ा बन सकते हो।

Credit: Pixabay/Instagram

प्रसन्न रहें

हर परिस्थिति में प्रसन्न रहना ही असली ताकत है।

Credit: Pixabay/Instagram

कैसे होंगे सफल

सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MBBS से सस्ता है ये मेडिकल कोर्स, कमाई लाखों में

ऐसी और स्टोरीज देखें