भूल जाते हैं पढ़ा हुआ, तो करें यह 3 काम, जिंदगी भर रहेगा याद

नीलाक्ष सिंह

Feb 15, 2024

पढ़ा हुआ कैसे रखें याद?

ऐसे में क्या करें कि हमें पढ़ा हुआ अच्छे से व लंबे समय तक याद रहे, या हम कहां गलती करते हैं आइये जानें।

Credit: canva

Board Exam Preparation Tips

पढ़ा हुआ याद नहीं रहता क्या करें?

पहली बात तो जान लीजिए कि यदि आप पढ़ा हुआ भूल जाते हैं, तो यह कही से भी यह नहीं दर्शाता कि आपका दिमाग कमजोर है।

Credit: canva

एक्सपर्ट का जवाब

एक्सपर्ट के अनुसार, कुछ छात्र बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक पढ़ते हैं, जिससे उन्हें सभी चीजों को याद रखना कुछ मुश्किल हो सकता है।

Credit: canva

पढ़ा हुआ भूल क्यों जाते हैं

दूसरी तरफ कुछ छात्र जरूरत से ज्यादा ब्रेक लेते हैं, जिससे वे एकाग्र होकर पढ़ नहीं पाते हैं, और चीजें अच्छे से याद नहीं रहती हैं।

Credit: canva

पढ़ाई के बीच ब्रेक

ऐसे में सवाल उठेगा कि पढ़ाई के बीच कितना ब्रेक लेना चाहिए, तो बता दें, इसका जवाब कोई दूसरा नहीं दे सकता है।

Credit: canva

क्या न करें गलती

जब आप पढ़ने बैठते हैं तो शरीर खुद संकेत देता है कि उसे कब आराम या ब्रेक चाहिए, या कब पॉश्चर बदलने की जरूरत है।

Credit: canva

1 अच्छा माहौल

पढ़ा हुआ भूल न जाएं, इसके लिए आप एक अच्छे माहौल में पढ़ने बैठे, जहां आपको अनावश्यक डिस्टर्बेंस न हो, इससे आप फोकस कर सकेंगे।

Credit: canva

2 जल्दी न करें

हम पढ़ाई अच्छे नंबर लाने के लिए या किसी को इम्प्रेस करने के लिए नहीं, बल्कि खुद को शिक्षित करने के लिए करते हैं। इसलिए जल्दी में न पढ़ें, आराम से एक एक प्वॉइंट को समझते चलें।

Credit: canva

3 लिखकर व बोलकर

बड़े बुजुर्ग समझाते हैं कि पढ़ाई बोलकर व लिखकर करनी चाहिए, इससे ध्यान नहीं भटकता और खुद के नोट्स भी तैयार हो जाते हैं जो बेहद काम के होते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू, नोट कर लें ये नियम​

ऐसी और स्टोरीज देखें