परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और पहले के प्रश्न पत्र को जानें समझें। ध्यान दें, कौन सा सेक्शन कितने नंबर का है, ताकि आप प्लानिंग करके ज्यादा नंबर वाले सवालों को पूरा समय दें।
Credit: canva
दिमाग लगाकर प्रश्न का चयन करें
किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें, यदि आंसर आता है तभी उस पर लिखें, क्या पूछा गया है केवल वही आंसर करें, प्रश्नों की गलत व्याख्या से बचें।
Credit: canva
प्लानिंग जरूर करें
पेपर मिलते ही 5 मिनट लें, प्लानिंग करके यह तय करें कि किस सेक्शन को कितनी देर में कम्प्लीट करें ताकि सारा पेपर समय पर पूरा हल कर सकें, और अपनी प्लानिंग पर कायम रहें।
Credit: canva
सुंदर व क्लीन कॉपी
कॉपी सुंदर रखें, शब्दों को काटने से बचें, गंदी राइटिंग से आंसर न करें, जवाब को अनावश्यक न खीचें।
Credit: canva
हाइलाइट
सवाल के जवाब में कुछ अच्छे या मुख्य बिंदुओं को हाइलाइट करें, ऐसा करने से एग्जामिनर प्रभावित हो सकते हैं।
Credit: canva
मार्किंग स्कीम
मार्किंग स्कीम याद रखें, उसके अनुसार ही आंसर करें, जितने शब्दों में पूछा जाए अंदाजे से उतने शब्दों के आसपास आंसर करें।
Credit: canva
आंसर के शब्द जानें?
आप प्रीवियस पेपर या सैंपल या मॉडल पेपर लेकर उसका अभ्यास करें, और इस दौरान अपने द्वारा लिखे गए आंसर के शब्दों को गिन लें। आपको अंदाजा मिल जाएगा कि कितना लिखना चाहिए।
Credit: canva
उदाहरण
जहां जरूरत हो केवल वहीं उदाहरण दें। इससे न केवल आपकी प्रतिक्रिया में गहराई आती है बल्कि विषय की स्पष्ट समझ भी एग्जामिनर नोटिस कर सकेगा।
Credit: canva
5 मिनट रिजर्व करें
पेपर के समय 5 मिनट रिजर्व रखें, ताकि अंत में एक नजर शुरू से आखिर तक डाल सकें। कमी नोटिस कर उसे ठीक कर सकें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: फ्रेंच के 5 सबसे कठिन शब्द, एक बार में पढ़ लिया तो कहलाएंगे उस्ताद