Feb 15, 2024
खूब मेहनत करने के बाद भी ज्यादातर छात्र औसत नंबर के आसपास रह जाते हैं।
Credit: canva
ऐसे में कहां चूक रह जाती है यह समय रहते जानना बहुत जरूरी है।
Credit: canva
यहां छह ऐसे प्रभावी तरीके बताएं गए हैं, जो आपको कम समय में अच्छे नंबर दिला सकते हैं।
Credit: canva
पिछले कई साल के परीक्षा पैटर्न पर गौर करें, प्रीवियस पेपर हल करने की ईमानदारी से कोशिश करें।
Credit: canva
परीक्षा के लिए यदि गिनती के दिन बचे हैं, तो पढ़ी हुई चीजों को एक टाइमटेबल बनाकर ज्यादा से ज्यादा रिवाइज करें।
Credit: canva
पिछले कई सालों से कई बोर्ड सैंपल पेपर जारी कर देते हैं, इनका अभ्यास करें, यह आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे।
Credit: canva
जो टॉपिक क्लियर नहीं हुए हैं, उनकी लिस्ट बनाएं, उन्हें टीचर, सीनियर या ग्रुप स्टडी करके समझने की कोशिश करें।
Credit: canva
बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं, तो सकारात्मक मन से जाएं। क्लियर लिखें, सुंदर लिखें, अच्छे आसान व सटीक उदाहरण दें।
Credit: canva
पढ़ाई के चक्कर में तबियत को हल्के में न लें, तबियत सही रहेगी तो हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर सकेंगे। इसलिए अच्छा खाएं, अच्छी नींद लें, अच्छे लोगों के साथ उठे बैठे।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स