Jun 17, 2023

​बिहार स्कूल टीचर भर्ती के लिए ये डिग्री जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगी नौकरी​

अंकिता पांडे

​​कितने पदों पर भर्ती​

​बिहार में पीआरटी के 79943, टीजीटी के 32916 और पीजीटी के 57602 पदों पर भर्ती की जानी है।​

Credit: iStock

​​आवेदन शुरू​

​बिहार में सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है।​

Credit: iStock

​​क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता​

​अगर आप भी सरकारी टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे तो यहां शैक्षिक योग्यता जरूर जांच लें।​

Credit: iStock

​​पीआरटी के लिए डिग्री​

​पीआरटी पदों के लिए बैचलर्स डिग्री के साथ बीएड डिग्री होनी चाहिए। ​

Credit: iStock

​​टीजीटी के लिए कौन कर सकेगा आवेदन​

​टीजीटी पदों के लिए बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड डिग्री अनिवार्य है।​

Credit: iStock

​​​पीजीटी के लिए योग्यता​

​पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड डिग्री अनिवार्य है। ​

Credit: iStock

​​ऐसे होगा चयन​

​बिहार स्कूल टीचर पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा अगस्त में होगी।​

Credit: iStock

​​ऑनलाइन करें अप्लाई​

​योग्य अभ्यर्थी बिहार शिक्षक भर्ती के लिए bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।​

Credit: iStock

​​इस डेट तक करें अप्लाई​

​आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद आवदेन स्वीकर नहीं किया जाएगा। ​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता इंजीनियर और मां टीचर, 23 की उम्र में बेटी UPSC में 5वीं रैंक लाकर बनी IAS

ऐसी और स्टोरीज देखें