Nov 22, 2024
Credit: Instagram
यूपीएससी परीक्षा में रैंक के आधार पर ही IAS और IPS अधिकारियों का चयन होता है।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को सबसे ज्यादा पावरफुल सिविल सर्वेंट के बारे में जरूर पता होनी चाहिए।
इंडियन ब्यूरोकेसी में आईएएस अधिकारी का पद सबसे ऊंचा माना जाता है, इसलिए UPSC में टॉप रैंक वालों को IAS सर्विस मिलता है।
UPSC रिजल्ट जारी होने के बाद DAF फॉर्म में पुलिस सर्विस चुनने वालों को रैंक के आधार पर IPS सर्विस मिलता है।
एक सवाल निकलकर आता है कि क्या एक IPS अधिकारी को IAS सस्पेंड कर सकता है?
IPS ऑफिसर को सस्पेंड करने का अधिकार उस राज्य सरकार के पास होता है, जिसके अधीन वह काम करता है।
आईपीएस अधिकारी और IAS लगभग एक समान रैंक पर ही काम करते हैं। ऐसे में IPS को सस्पेंड करने का अधिकार IAS के पास नहीं होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स