Feb 24, 2024

फैशन डिजाइनिंग के लिए बेस्ट है बिहार का ये कॉलेज, मिलती है लाखों की नौकरी

Ravi Mallick

फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना है तो बिहार की राजधानी पटना में एक बेस्ट कॉलेज है।

Credit: Instagram

टॉप डिजाइनिंग कॉलेज

NIFT पटना का नाम देश के टॉप डिजाइनिंग कॉलेज में शामिल है।

Credit: Instagram

कई कोर्स मौजूद

पटना के NIFT में BF Tech, BDes Accessories Design और BDes Fashion Design जैसे कई कोर्स कराए जाते हैं।

Credit: Instagram

मास्टर्स कोर्स

NIFT Patna में MFM यानी मास्टर्स ऑफ फैशन मैनेजमेंट कोर्स चल रहा है।

Credit: Instagram

प्लेसमेंट में बेस्ट

NIFT पटना का नाम अपने कैंपस प्लेसमेंट के लिए भी मशहूर है।

Credit: Instagram

लाखों का प्लेसमेंट

पिछले साल के प्लेसमेंट सेशन में कई छात्रों को 22 लाख से ज्यादा के पैकेज पर जॉब ऑफर हुए थे।

Credit: Instagram

मल्टी नेशनल कंपनियां

पटना NIFT के प्लेसमेंट सेशन में कई मल्टी नेशनल कंपनियां भी हिस्सा ले चुकी हैं।

Credit: Instagram

इन कंपनियों में मिली नौकरी

NIFT के छात्रों को Agni, AK Studio, ACE Exports और Manyavar जैसी टॉप कंपनियों में नौकरी मिल चुकी है।

Credit: Instagram

कैसे लें एडमिशन?

NIFT Patna की वेबसाइट nift.ac.in पर आवेदन करके एडमिशन ले सकते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​देश के टॉप IAS व IPS अधिकारी, जिनके 10वीं और 12वीं पास करने में छूटे पसीने​