May 18, 2024
बात कर रहे हैं सिमर कौर (SIMAR KAUR) की, जिन्होंने इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98.4 प्रतिशत नंबर के साथ स्कूल टॉप किया।
Credit: canva
वे ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 जलपुरा में स्थित K.C International School की छात्रा हैं। वे खुद भी ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 में रहती हैं, आइए जानें जरूरी टिप्स
Credit: canva
सिमर ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल को दिए इंटरव्यू में बताया कि छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर 90 से ज्यादा या टॉपर्स जैसे नंबर लाए जा सकते हैं।
Credit: canva
SIMAR KAUR ने बताया कि सेल्फ स्टडी ज्यादा से ज्यादा करें, नोट्स बनाएं, अपने सवालों को नोट करें और बेझिझक होकर स्कूल टीचर से पूछते चलें। ऐसा न करने पर ही लोग यूट्यूब या ट्यूशन का सहारा लेते हैं।
Credit: canva
सिमर ने शुरू से पढ़ाई लिखाई बनाई रखी। वे कहती हैं, कुछ छात्र परीक्षा की घड़ी पास आने पर पढ़ाई पर जोर देते हैं, इससे तनाव बढ़ता है, जबकि नियमित रूप से पढ़ने से टेंशन फ्री होकर परीक्षा दे सकते हैं।
Credit: canva
SIMAR KAUR बताती हैं, कि घर पर पढ़ाई करते समय सभी के सामने डिस्टर्बेंस आना स्वाभाविक है, ऐसे में जब भी पढ़ें फोकस के साथ मन लगातार पढ़ें।
Credit: canva
टॉपर बनना है या 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स लाने हैं, यह वही कर सकता है जिसमें खुद से पढ़ने की इच्छा हो। किसी को कहना या टोकना न पड़े। ऐसे में पढ़ाई के लिए समर्पण भाव दिखाएं।
Credit: canva
SIMAR KAUR बताती हैं, यदि आप रोजाना स्कूल जाएंगे, सिलेबस से जुड़ी हर चीज को समझते चलेंगे, क्रॉस क्वेश्चन करेंगे, सारे कॉन्सेप्ट क्लियर करेंगे, तो टॉपर बनने की राह अपने आप बनती चली जाएगी।
Credit: canva
सिमर ने छोटी सी उम्र में बड़ी बात बताई, वे कहती हैं परीक्षा आपकी है, इसलिए यह आपको ठानना है कि आप खुद के लिए कितनी मेहनत करते हैं।
Credit: canva
उन्होंने कहा, तैयारी के लिए कोई खास टाइमटेबल नहीं चाहिए, बस जब पढ़ने बैठे तो दिमाग में होना चाहिए कि आप इसे पढ़ समझकर ही उठेंगे, और समय समय पर उसका रिवीजन करते चलें।
Credit: canva
दिक्कतें तो आएंगी, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप उनसे कैसे निपटते हैं। सिमर के माता पिता टिफिन सर्विस करके घर चलाते हैं, सिमर कौर ने भी कभी घर जाकर टिफिन दिया है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स