CBSE ने बदला 10वीं 12वीं का एग्जाम पैटर्न, ऐसे आएंगे अब अच्छे नंबर

Aditya Singh

Sep 17, 2023

बिग अपडेट

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बिग अपडेट है।

Credit: istock

Board Exam Time Table 2024

सीबीएसई सैंपल पेपर

हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी किया गया है।

Credit: istock

Latest Government Jobs

परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में बदलाव

जिसमें परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम से लेकर कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यदि आपको अच्छे नंबर लाना है तो इसके बारे में यहां जान लें।

Credit: istock

Malaria FAQs

कलरफुल प्रश्न पत्र

इस बार प्रश्न पत्र ब्लैक एंड व्हाइट नहीं बल्कि कलरफुल नजर आएगा। ए, बी, सी और डी सेक्शन अलग अलग कलर में दिखाई देंगे।

Credit: istock

कंपीटेंसी बेस्ड सवाल

साथ ही बता दें परीक्षा में कंपीटेंसी बेस्ड सवाल अधिक देखने को मिलेंगे। ऐसे सवाल सैंपल पेपर में दिए गए हैं।

Credit: istock

एमसीक्यू प्रश्न अधिक

इसके अलावा बहुवैकल्पिक प्रश्न (MCQ) को अधिक वरीयता दी जाएगी। तथा लॉन्ग और शॉर्ट प्रश्नों को कम वेटेज दिया जाएगा।

Credit: istock

40% सवाल एमसीक्यू

ध्यान रहे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 40 प्रतिशत सवाल मल्टीपल च्वाइस कंपीटेंसी बेस्ड पूछे जाएंगे। बीते वर्ष इन सवालों का वेटेज 30% था। हालांकि अब इसे 10 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।

Credit: istock

प्रैक्टिस सेट करें सॉल्व

ऐसे में यदि आप भी अच्छे नंबर लाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रैक्टिस सेट डाउनलोड कर इसे सॉल्व जरूर करें। क्योंकि परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम ठीक इसी प्रकार होगा।

Credit: istock

पहली बार प्रैक्टिस पेपर

बता दें पहले बोर्ड सैंपल पेपर ही जारी करता था, लेकिन इस बार सीबीएसई ने सैंपल पेपर के साथ प्रैक्टिस पेपर भी जारी किए हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Parle G के पैकेट पर G का क्या मतलब होता है, जीनियस भी नहीं बता पाए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें