क्रिकेटर से लेकर सबसे कम उम्र के IPS तक, ऐसी है सचिन अतुलकर की प्रेरणादाय​क कहानी

Neelaksh Singh

May 4, 2024

भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त

आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर पूरे भारत में एक जाना पहचाना नाम है। मध्य प्रदेश के भोपाल में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के रूप में उनकी हालिया नियुक्ति हुई है।

Credit: twitter

KVS में RTE के तहत एडमिशन कैसे मिलेगा

महज 23 साल की उम्र में IPS अधिकारी

इससे पहले सचिन को देश के सबसे कम उम्र के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनने का गौरव प्राप्त हुआ था। गौरतलब है कि उन्होंने महज 23 साल की उम्र में IPS अधिकारी बनकर कीर्तिमान स्थापित किया था।

Credit: twitter

भोपाल से हैं सचिन अतुलकर

सचिन अतुलकर मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं। 23 साल की छोटी उम्र में, उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस में स्थान हासिल किया।

Credit: twitter

​​सबसे उम्र के IPS

2007 में वह अपने बैच के सबसे कम उम्र के IPS अधिकारी बने। अपने प्रशिक्षण के बाद, जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई, उन्हें सबसे कम उम्र के अधिकारी के खिताब से नवाजा गया।

Credit: twitter

क्यों युवा बनना चाहता है सचिन अतुलकर जैसा

सचिन अतुलकर बेहद हैंडसम और फिट ऑफिसर हैं, सचिन अतुलकर सिर्फ आईपीएस अधिकारी के तौर पर ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं।

Credit: twitter

प्रेरणादाय​क जीवनशैली

फिट और स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के प्रति उनका समर्पण अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। उनकी असाधारण काया प्रसिद्ध मॉडलों और बॉडीबिल्डरों को टक्कर देती है।

Credit: twitter

सचिन अतुलकर के शौक

सचिन अतुलकर के शौक भी दिलचस्प हैं, उन्हें बॉडीबिल्डिंग के अलावा विभिन्न खेलों में रुचि है, जो कि युवाओं के लिए वाकई प्रेरणादायक है।

Credit: twitter

एक पूर्व राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर

सचिन अतुलकर ने खेलों, विशेषकर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधित्व किया।

Credit: twitter

घुड़सवारी में जीता स्वर्ण पदक

इसके अतिरिक्त, अपने आईपीएस प्रशिक्षण के दौरान, उन्होंने घुड़सवारी में उल्लेखनीय प्रतिभा दिखाई, और रेसिंग में स्वर्ण पदक भी जीता।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BTech के लिए बेस्ट हैं पटना के ये कॉलेज, लाखों की नौकरी पक्की

ऐसी और स्टोरीज देखें