Mar 15, 2024

CTET या स्टेट TET में कौन बेस्ट? जानें किसमें सरकारी नौकरी पहले

Ravi Mallick

क्या है सीटीईटी परीक्षा?

सेंट्रल टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट एग्जाम CBSE बोर्ड आयोजित करती है जो कि सेन्ट्रल लेवल के विद्यालयों में स्कूल टीचर के पोस्ट के लिए चयनित परीक्षा है।

Credit: Istock

चयन प्रक्रिया

CTET पास करने वाले नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) जैसे विद्यालयों नें टीचर बन सकते हैं।

Credit: Istock

क्या है TET परीक्षा?

TET भी STET की तरह ही एक चयनित परीक्षा है। अंतर बस इतना है कि TET स्टेट लेवल की परीक्षा है।

Credit: Istock

स्टेट टीईटी परीक्षा

बिहार में बिहार STET की परीक्षा कराई जाती है उसी तरह उत्तर प्रदेश में UPTET की परीक्षा और मध्य प्रदेश में MPTET की परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

Credit: Istock

पास होना अनिवार्य

स्टेट लेवल के सभी गवर्नमेंन्ट स्कूलों में अध्यापक के पोस्ट के लिए कराए जाने वाले इस एग्जाम उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

Credit: Istock

क्या चाहिए योग्यता?

CTET एग्जाम में क्लास 1-5 तक यानी लेवल 1 तक टीचर बनने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना अनिवार्य है और क्लास 6-8वीं तक यानी लेवल 2 के लिए ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं।

Credit: Istock

अभ्यर्थियों की संख्या

CTET परीक्षा में टीचर भर्ती के लिए बहुत बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं वहीं बात करें स्टेट TET परीक्षा की तो इस परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों की संख्या की एक लिमिट है,

Credit: Istock

UPTET

जब कोई अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में होने वाले UPTET की परीक्षा को पास करता है तो वह विद्यार्थी केवल उत्तर प्रदेश के विद्यालयों के लिए ही आवेदन कर सकता है.

Credit: Istock

सरकारी नौकरी के मौके

विभिन्न राज्यों में टीचिंग सेक्टर में निकलने वाली ज्यादातर वैकेंसी में स्टेट टीईटी की डिमांड की जाती है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेन, 82 घंटे में चलती है 4150 KM