Feb 23, 2024

CUET UG में रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें ये 5 बदलाव

Ravi Mallick

CUET UG परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही CUET UG परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।

Credit: istock

कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

रिपोर्ट्स की मानें तो 28 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया से शुरू हो सकती है।

Credit: istock

कहां कर सकेंगे अप्लाई?

CUET UG में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।

Credit: istock

हुए कई बदलाव

इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा कई अहम बदलाव के साथ आयोजित की जा रही है।

Credit: istock

6 पेपर होंगे

पहले कैंडिडेट्स को 10 टेस्ट पेपर चुनने का विकल्प था, लेकिन इस बार सिर्फ 6 टेस्ट पेपर होंगे।

Credit: istock

OMR Sheet पर परीक्षा

जिस सब्जेक्ट में ज्यादा आवेदन आएंगे उसके लिए परीक्षा OMR Sheet पर होगी।

Credit: istock

पसंद का शहर

NTA की तरफ से हाइब्रिड मोड का विचार किया जा रहा है। छात्रों को पसंद के शहर में परीक्षा देने का मौका मिल सकता है।

Credit: istock

एक विषय की परीक्षा

एक ही दिन में एक विषय की परीक्षा देश भर में आयोजित की जा सकेगी।

Credit: istock

एक शिफ्ट में एग्जाम

इस साल CUET UG परीक्षा एक शिफ्ट में होगी। इससे पहले 3 शिफ्ट में होती थी।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: एग्जामिनर ऐसी कॉपियों पर देता है बंपर नंबर, नोट कर लें य​ह बेहतरीन टिप्स