​पिता SI और बेटी बनी IPS, टीना डाबी से प्रेरणा लेकर 22 की उम्र काजल ने रचा इतिहास

Kuldeep Raghav

May 9, 2024

सब इंस्पेक्टर विजय सिंह

मध्य प्रदेश के सतना के कोलगवां थाने में सब इंस्पेक्टर विजय सिंह तैनात हैं।

Credit: Instagram

बेटी बनी आईपीएस

सब इंस्पेक्टर विजय सिंह की बेटी काजल ने यूपीएएसी क्रैक कर दिया है।

Credit: Instagram

लेडी सिंघम की कहानी

22 की उम्र में बनी आईपीएस

काजल ने टीना डाबी से इंस्पायर होकर महज 22 साल में यूपीएससी क्रैक किया है।

Credit: Instagram

यूपी से ताल्लुक

काजल मूलतः उत्तर प्रदेश चित्रकूट जिला अंतर्गत मानिकपुर के नजदीक रानीपुर की रहने वाली है। यूपीएससी क्रैक करने वाली काजल दिल्ली में है।

Credit: Instagram

टीना डाबी से प्रेरित

काजल कहती हैं कि खुश हूं कि पहले ही अटेम्प्ट में सफलता मिली है। 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी से इंस्पायर हुई हूं। उस समय कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रही थी। काजल को एमपी के डीजीपी ने सम्मानित किया।

Credit: Instagram

काजल की एजुकेशन

काजल ने 12वीं की पढ़ाई सेंट माइकल स्कूल से की है। 2017 में दसवीं कक्षा में 95% अंक अर्जित किए थे। काजल ने डिग्री कॉलेज में दाखिला लिया। बीए में इतिहास राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र विषय पर फोकस किया।

Credit: Instagram

दिल्ली से कोचिंग

इसके बाद काजल दिल्ली कोचिंग करने चली गईं साथ ही इग्नू से एमए कर रही हैं।

Credit: Instagram

ऐसे की तैयारी

काजल ने यूपीएससी के लिए रूम में खुद को 8 से 10 घंटे कैद कर लिया।

Credit: Instagram

मां ने किया त्याग

काजल की मां मीरा सिंह ने बताया कि दो बेटी व एक बेटा को अच्छी शिक्षा देने के लिए कोई सोने चांदी के जेवर नहीं खरीदे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BBA या BSc बिजनेस, जानें दोनों में कौन सा कोर्स बेस्ट, किसमें नौकरी पहले

ऐसी और स्टोरीज देखें